नाबालिग लड़की का किया अपहरण

थाना क्षेत्र के एक गांव से एक सोलह साल की किशोरी का अपहरण कर लिया गया। अपहरण उस समय किया गया जब किशोरी शाम में बाजार से अपने घर वापस जा रही थी । घटना 13 जून की वतायी जा रही। मामले को लेकर लड़की की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 17 June 2020 03:30 PM
share Share

थाना क्षेत्र के एक गांव से एक सोलह साल की किशोरी का अपहरण कर लिया गया। अपहरण उस समय किया गया जब किशोरी शाम में बाजार से अपने घर वापस जा रही थी । घटना 13 जून की वतायी जा रही। मामले को लेकर लड़की की मां ने बैंगरा के विकास कुमार, सारा मोहनपुर दरभंगा के कमलेश पासवान और चूनाभट्ठी दरभंगा के गणेश पंडित सहित चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है । दर्ज एफआईआर में उसकी पुत्री को बाइक पर बिठा कर अपहरण करने का आरोप लगाया गया है ।

पोस्टमार्टमकर्मी पर जानलेवा हमले में तीन नामजद:

मधुबनी। अस्पताल से कोरोना संक्रमण लाने के शक पर पोस्टमार्टम कर्मी गुडडू कुमार पर हुए जानलेवा हमले की घटना में टाउन पुलिस ने कैलाश मल्लिक उसका लड़का सन्नी मल्लिक एवं आकाश मल्लिक पर एफआईआर दर्ज की है। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय ने बताया कि तीनों नामजद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम कर्मी के मुंह और गला में जख्म होने की बात कही है। गुड्डू ने पुलिस को बताया कि 13 जून को सकरी थाना से लाए गए अज्ञात शव को बर्फ में रखकर रात करीब 10 बजे खाना खाने बाटा चौक मोहल्ला स्थित अपने घर पहुंचे । घर के अंदर जाने की कोशिश की तो पड़ोसी कैलाश मल्लिक एवं उसका लड़का सन्नी मल्लिक एवं आकाश मल्लिक गाली गलौज करते हुए अस्पताल से कोरोना लाने का आरोप लगा मोहल्ला से बाहर जाने को कहा। बेल्ट रॉड से हमले कर दिये। गला में तार लपेटकर जान से मारने की कोशिश की। लोहे के रॉड से सिर पर प्रहार किया।

सकरी के सरपंच ने लगाया संगीन आरोप:

पंडौल । सकरी पश्चिमी के सरपंच मसूद अहमद ने पुलिस के लगाए आरोप को खारिज करते हुए पुलिस के खिलाफ संगीन आरोप लगाए हैं। जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व सरपंच समेत 11 लोगों पर पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करने तथा काम मे बढ़ा डालने का आरोप लगा कर मामला दर्ज किया है । इस संबंध में सरपंच ने मुख्यमंत्री समेत डीजीपी, डीआईजी व पुलिस अधीक्षक को मेल व ज्ञापन दिया है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें