भोजन व पानी की मांग कर रहे थे प्रवासी
विभिन्न ट्रेनों से मंगलवार को पहुंचे प्रवासी स्टेशन पर भोजन व पानी की मांग कर रहे थे। सूरत, भिवंडी, जलालपुर सहित लंबी दूरी की ट्रेनों से पहुंचे प्रवासी यात्रियों को जिला प्रशासन द्वारा भोजन का पैकेट...
विभिन्न ट्रेनों से मंगलवार को पहुंचे प्रवासी स्टेशन पर भोजन व पानी की मांग कर रहे थे। सूरत, भिवंडी, जलालपुर सहित लंबी दूरी की ट्रेनों से पहुंचे प्रवासी यात्रियों को जिला प्रशासन द्वारा भोजन का पैकेट व पानी का बोतल दिया गया। लेकिन दानापुर एवं बरौनी से पहुंचे अधिकांश यात्रियों को भोजन का पैकेट व पानी का बोतल नहीं मिला। तीन दिन पूर्व तो यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया था। लेकिन मंगलवार को सभी प्रवासी यात्री बस में बैठकर अपने प्रखंड के लिए रवाना हो गये। यात्रियों में घर पहुंचने की खुशी साफ देखी जा रही थी। मो. आजाद, कामेश्वर, प्रदीप सहित कई प्रवासी यात्रियों ने बताया कि सरकार ने ट्रेन से घर पहुंचा दिया इसके लिए शुक्रगुजार हैं। कुछ दिन और नहीं घर आते तो भूख से ही मर जाते। फैक्ट्री में काम बंद है। अधिकांश प्रवासियों ने बताया कि अब कुछ हो जाए वे परदेश नहीं जायेंगे। गांव में ही रोजगार करेंगे। सरकार से आग्रह किया कि जिले में बंद पड़े लोहट, सकरी एवं रैयाम चीनी मिल को अविलंब चालू कर दे। ताकि चीनी मिल में गन्ना बेचेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।