प्रवासियों ने किया एनएच जाम

रहिका के मिडिल स्कूल बसौली क्वारंटाइन सेंटर के दर्जनों प्रवासियों ने अपनी सुविधाओं की मांग के समर्थन में एनएच जाम कर प्रदर्शन किया। दर्शनकारियों का कहना था कि सेंटर में भोजन, शौचालय एवं आराम करने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 22 May 2020 01:38 PM
share Share
Follow Us on

रहिका के मिडिल स्कूल बसौली क्वारंटाइन सेंटर के दर्जनों प्रवासियों ने अपनी सुविधाओं की मांग के समर्थन में एनएच जाम कर प्रदर्शन किया। दर्शनकारियों का कहना था कि सेंटर में भोजन, शौचालय एवं आराम करने की सुविधा की समुचित व्यवस्था नहीं है। इस क्वारंटाइन सेंटर में सूचीबद्ध 61 प्रवासियों को पंचायत स्तर व्यवस्था की गई है। प्रवासियों के लिए बिजली, पानी, पंखा एवं आहार की अच्छी व्यवस्था नहीं की गई है। बीडीओ ने बताया कि पंचायत स्तर पर मुखिया एवं पंचायत सचिव को प्रवासियों के दैनिक जरूरत को पूरा करने का निर्देश दिया गया है। कुछ लोग बेवजह राजनीति के तहत प्रवासियों को भड़का रहे हैं। सड़क जाम कुछ देर के लिए किया गया। थाना प्रभारी द्वारा प्रवासियों की समस्या का समाधान संबंधी आश्वासन पर सड़क जाम समाप्त हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें