Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMeeting of Sub-Division Monitoring Committee Addresses Ration Card Issues in Jayanagar

हर हाल में 31 मार्च तक हो राशन कार्ड की केवाईसी

जयनगर में अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। बैठक में नए राशनकार्ड, राशन उठाव और सीएमआर चावल की गुणवत्ता पर चर्चा की गई। सभी राशनकार्ड धारकों को 31 मार्च तक केवाईसी कराने की जानकारी दी गई। बैठक में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 22 Feb 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on
हर हाल में 31 मार्च तक हो राशन कार्ड की केवाईसी

जयनगर, एक संवाददाता । अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक अनुमंडल कार्यालय जयनगर में अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में गत बैठक की पुष्टि नए राशनकार्ड व राशन उठाव एवं सीएमआर चावल के गुणवत्ता से संबंधित तथा सभी राशनकार्ड धारी उपभोक्ताओं को 31 मार्च तक केवाईसी अबिलम्ब कराने की जानकारी दी गयी। बैठक में अनुश्रवण समिति के सदस्य भूषण सिंह ने जप्रवि दुकानदारों एवं उपभोक्ताओं को खाद्यान्न आपूर्ति में हो रहे कठिनाईयों को देखते हुए अविलम्ब जयनगर गोदाम का निर्माण तथा खराब फिंगर पॉश मशीन पर वैकल्पिक व्यवस्था कराने, प्राईवेट स्कूलों के प्रबंधनों के द्वारा महंगे प्रकाशनों के किताब चलाने व संत जेवियर्स इंग्लिश हाई स्कूल, होली सेंट्रल स्कूल, डीपीएस समेत अन्य स्कूलों के द्वारा बीपीएल के छात्रों से शुल्क लेने तथा अनियमितता बरतने वाले स्कूलों पर कठोर कार्रवाई करने समेत अन्य मांगें रखी। बैठक में एमओ लदनियां एवं बासोपट्टी आमितेश कुमार, जयनगर विपिन आंसु, गोदाम प्रबंधक मो. आलम, मुशर्रफ हसन, राजद के विष्णुदेव भंडारी, विधायक प्रतिनिधि, सांसद विधान परिषद प्रतिनिधि अनुरंजन सिंह कांग्रेस के सुरेंद्र महतो जदयू प्रखंड अध्यक्ष, बसपा के साविर सहित जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के प्रतिनिधि दीपक कुमार एवं सुरेश यादव और रसोई गैस प्रबन्धक अनुमंडल कर्मचारी सिंह सुरेंद्र दत्ता सहित अन्य लोगों ने भाग लिया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें