Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMeeting Highlights Issues in Benipatti Panchayat Street Lights Land Registration Concerns Raised

दाखिल-खारिज एवं परिमार्जन में हो रही परेशानी को लेकर सदस्यों ने उठायी आवाज

बेनीपट्टी में प्रखंड पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों ने भूमि दाखिल-खारिज और स्ट्रीट लाइट की खराब स्थिति पर चिंता जताई। बीडीओ ने 2025-26 के लिए विकास योजना पर चर्चा की। किसानों को अनुदानित बोरिंग में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 21 Dec 2024 12:09 AM
share Share
Follow Us on

बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। टीपीसी भवन में प्रखंड पंचायत समिति की सामान्य बैठक प्रमुख सोनी देवी की अध्यक्षता में एवं कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ महेश्वर पंडित के संचालन में शुक्रवार को संपन्न हुई। बैठक में अंचल के द्वारा जमीन की दाखिल-खारिज, परिमार्जन को लेकर भूस्वामियों की हो रही परेशानी को लेकर सीओ की कार्यशैली पर सदस्यों ने सुधार लाने की मांग सदन से की। पंचायतों में स्ट्रीट लाईट के खराब स्थित को ठीक करने में एजेसी के द्वारा लापरवाही बरतने को लेकर सदस्य इसके लिए प्रखंड स्तर से पहल करने को कहा गया। बीडीओ ने वर्ष 2025-26 के लिए सबकी योजना सबका विकास (पीपीसी) के तहत यहभागी प्रखंड पंचायत विकास योजना(बीपीडीपी) की तैयारी पर विस्तार से प्रकाश डाला। पंचायत समिति की बैठक में विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर ने किसानो को अनुदानित दर पर बोरिंग देनी में कोताही, पैक्स में धान की खरीद नहीं होने, अतिक्रमण खाली नहीं करने, दाखिल ख़ारिज में अनियमितता का सवाल उठाया। मुखिया संघ के अध्यक्ष विनय कुमार झा ने सवाल उठाते हुए कहा कि अंचल का कोई भी काम बिना दलाल के माध्यम से नहीं होता है। इसमें सुधार की जरूरत है। वहीं अमरेंद्र मिश्र ने स्ट्रीट लाईट की घटिया किस्म की आपूर्ति का सवाल उठाया। अवध किशोर झा ने नल जल योजना के संबन्ध में अपनी बातें रखी। पंचायत समिति सदस्य डेजी देवी, रजिया देवी, पम्मी झा, मीनू देवी,सुनील कुमार,आलम अंसारी, मो.जिलानी, रीझन ठाकुर,चंदन ठाकुर, मनरेगा के दहत हो रहे कार्यो के संबन्ध में सवाल उठाये। बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रोहित रंजन, सीडीपीओ अंजना, बीईओ इशहार अहमद, पीओ जितेंद्र कुमार, बीएओ नौशाद अहमद, जेएसएस देव नारायण महतो, पीएचसी प्रभारी डॉ पीएन झा, प्रखंड समन्वयक त्रिलोक झा, आवास पर्यवेक्षक, बीपीएम जीविका प्रणोत्तोष मिश्रा, पीएनबी अमित कुमार, कनीय अभियंता सहित सदस्य पप्पू झा व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें