Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMeeting Held to Promote Sanskrit Language Importance in Harasuwar Village School

संस्कृत विश्व की सबसे प्राचीन भाषा है : विधायक

हरलाखी के हरसुवार गांव में संस्कृत भाषा के महत्व को बढ़ाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। विधायक सुधांशु शेखर और जिप सदस्या रीना देवी की उपस्थिति में शिक्षकों ने जागरूकता बढ़ाने की रणनीति बनाई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 21 Feb 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
संस्कृत विश्व की सबसे प्राचीन भाषा है : विधायक

हरलाखी,एक संवाददाता। संस्कृत भाषा के महत्व को बढ़ाने की दिशा में हरसुवार गांव स्थित संस्कृत उच्च विद्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। जहां विधायक सुधांशु शेखर व जिप सदस्या रीना देवी की उपस्थिति में विद्यालय के शिक्षकों के बीच एक रणनीति बनाई गई। संस्कृत भाषा के महत्व को बढ़ाने के लिए छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता चलाने की बात पर भी विचार विमर्श किया गया। कमिटी के अध्यक्ष सुशील कुमार झा, सचिव रामप्रवेश झा व एचएम गिरीश कुमार मिश्र ने विधायक व जिप सदस्या को मिथिला परंपरा के अनुसार पाग दोपट्टा व पुष्पमाला से सम्मानित भी किया। विधायक व जिप सदस्या ने विद्यालय के भौगोलिक स्थिति का जायजा भी लिया। इस दौरान विद्यालय परिवार ने विधायक व जिप सदस्या से विद्यालय को एक नए भवन व कुर्सी देने की मांग की। जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय की मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया। मौके पर शिक्षक सोन कुमार झा, सुमन कुमार झा, योगेंद्र राय व विश्वनाथ राउत सहित अन्य लोग मौजूद थे। विधायक ने कहा कि संस्कृत भाषा विश्व की सबसे प्राचीन भाषा है और सभी भाषाओं की जननी भी है। इस भाषा के महत्व को बढ़ाने की जिम्मेवारी हम सबकी है। इसी क्रम में सभी उच्च विद्यालय के साथ संस्कृत विद्यालय को भी दो कमरे का भवन दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें