बिस्कोमान की स्थापना का दिया प्रस्ताव
बेनीपट्टी के ई-किसान भवन में शनिवार को उर्वरक निगरानी समिति और विक्रेताओं की बैठक हुई। बैठक में उर्वरक की उपलब्धता और कीमतों को नियंत्रित करने पर चर्चा की गई। सदस्यों ने बिस्कोमान की स्थापना एवं...
बेनीपट्टी। प्रखंड कृषि कार्यालय के ई-किसान भवन में शनिवार को उर्वरक निगरानी समिति सदस्यों, विके्रताओं के साथ अधिकारियों ने बैठक की। प्रखंड प्रमुख सोनी देवी की अध्यक्षता में बैठक का संचालन एसी संजीव सिंह ने की। निगरानी समिति के सचिव सह बीएओ नौसाद अहमद ने गत बैठक में आये प्रस्तावों एवं उसपर हुई कार्रवाई की जानकारी देते हुए इस बैठक के मुख्य मुद्दो की जानकारी दिया। सदस्य सह जदयू के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार झा बासु, सीपीआई के अंचल मंत्री आनंद कुमार झा, भाजपा के मंडल अध्यक्ष बबलू गुप्ता एमएलसी प्रतिनिधि डॉ. बागिशकांत झा एवं हरलाखी के विधायक प्रतिनिधि बचनू मंडल ने बेनीपट्टी में बिस्कोमान की स्थापना एवं मधुबनी में उर्वरक की रैक प्वाइंट बनाने का प्रस्ताव दिया, ताकि किसानों को सहज एवं कम कीमत पर उर्वरक उपलब्ध हो सके। किसान श्री सह आत्मा अध्यक्ष जुबैर अहमद ने सभी उर्वरक विक्रेताओं से कहा कि वे सरकार द्वारा निर्धारित दर पर खाद उपलब्ध कराएंगे तथा भंडारण एवं मूल्य तालिका को अपडेट रखेंगे।
बीडीओ महेश्वर पंडित ने निगरानी समिति के सदस्यों से कहा कि वे लोग उर्वरक दुकानों की नियमित निगरानी रखने का काम करेंगे ताकि किसानों को सुविधा से खाद मिल सके। मौके पर उपस्थित जिला परिषद 8 के पति सुजीत झा, क्षेत्र 6 के संतोष सुमन सहित अन्य सदस्यों ने अपनी बातें रखी। बैठक में उर्वरक विक्रेता चौधरी ट्रेडर्स बसैठ, न्यू किसान खाद बीच भंडार बेनीपट्टी के रंजीत कुमार झा, न्यू शंकर खाद बीच भंडार, ज्यौति खाद बीच भंडार, कन्हैया खाद बीच भंडार, किसान खाद बीच भंडार अरेर,कामत टे्रडर्स नन्दी भौजी चौक, एसी राजू कुमार, वीरेंद्र कुमार, केएस शैलेंद्र कुमार झा, विनय कुमार झा, संजय झा, एटीएम रोहित कुमार सिंह सहित श्याम कुमार मिश्र उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।