Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMedical Team Inspects Illegal Nursing Homes and Clinics in Jaynagar

18 से अधिक अवैध नर्सिंग होम की जांच

जयनगर में, डीएम के निर्देश पर बीडीओ राजीव रंजन के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने अवैध नर्सिंग होम और क्लीनिकों की जांच की। जांच की सूचना फैलते ही कई प्रतिष्ठान बंद हो गए। टीम ने पाया कि अधिकांश क्लीनिकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 12 Feb 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
18 से अधिक अवैध नर्सिंग होम की जांच

जयनगर, एक संवाददाता। डीएम के निर्देश पर बुधवार को बीडीओ राजीव रंजन के नेतृत्व में पीएचसी प्रभारी व स्वास्थ्य प्रबंधक की एक मेडिकल टीम ने मंगलवार को डेढ़ दर्जन से अधिक नर्सिंग होम व जांच घर व क्लीनिक पर जांच की। जांच की खबर से कई नर्सिंग होम टीम के पहुंचने से पूर्व प्रतिष्ठान बंद कर फरार गये। हालांकि टीम जाने के उपरांत सभी प्रतिष्ठान खुल गये। बीडीओ ने बताया कि डीएम के निर्देश पर अवैध नर्सिंग होम,अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी जांच घर तथा क्लीनिक को चिन्हित किया जा रहा है। जिसके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन एवं बिना मानक के संचालित नर्सिंग होम एवं क्लीनिकों के खिलाफ जांच अभियान चल रहा है। जिसका मानक पूरा नहीं होगा उसे पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी । जांच दल मे पीएचसी प्रभारी डा. रवि भूषण स्वास्थ्य प्रबंधक प्रशात कुमार ने बताया की प्रखंड के नर्सिंग होम जांच घर की टीम के द्वारा जांच की जा रही है। । सरकार के द्वारा जो मानक तय किए गए हैं। वह नर्सिंग होम एवं जांच घर में नहीं पाया जाएगा। उसके विरुद्ध विधिसम्मत कारवाई होगी।

दूसरी ओर टीम द्वारा जांच की सूचना फैलते ही कई नर्सिंग में बंदकर संचालक गायब हो गए। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान ज्यादातर नर्सिंग होम एवं क्लीनिक में डॉक्टर कर्मचारी उपलब्ध नहीं पाए गए। उक्त क्लीनिकों एवं क्लीनिक परिसर में औषधि दुकान का निबंधन नहीं पाया गया। ज्यादातर क्लीनिक के इंडोर में रोगी तथा उनके परिसर में कर्मी उपस्थित थे। लेकिन पूछे जाने पर जानकारी देने से इंकार किया। नर्सिंग होम एवं क्लीनिकों के शौचालय में गंदगी पसरा था और पेयजल व बैठने की सुविधा नहीं थी। मालूम हो कि जयनगर में बेतरतीब तरीके से अवैध नर्सिंग होम हर गली मोहल्ले में खुल रहा है। रेलवे युटाईप,पटनागद्दी चौक,एफसीआई गली समेत विभिन्न जगहो पर अवैध नर्सिंग होम ,अल्ट्रासाउंड तथा जांच घर के विरुद्ध अनुश्रवण की बैठक में जांच व कार्रवाई की मांग होती रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें