Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMassive Rush for Mahashivratri Amrit Snan Special Trains Increased on Jaynagar Rail Line

पवन व स्वतंत्रता सेनानी का रूट बदलने से परेशानी

महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी को अंतिम अमृत स्नान के लिए यात्रियों की भीड़ जयनगर रेलखंड पर बढ़ गई है। रेलवे ने कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है लेकिन इसकी घोषणा एक दिन पहले नहीं की जा रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 21 Feb 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on
पवन व स्वतंत्रता सेनानी का रूट बदलने से परेशानी

मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। महाकुंभ का आखिरी अमृत स्नान महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी को है। इसको लेकर जयनगर रेलखंड पर ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। अभी से यात्री महाशिवरात्रि पर आखिरी अमृत स्नान के लिए जा रहे हैं। इधर रेलवे ने प्रयागराज की ओर जाने वाली पवन एक्सप्रेस और स्वतंत्रता सेनानी का रूट बदल दिया गया है। जयनगर स्टेशन पर कुंभ यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर हर दिन कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। लेकिन रेलवे द्वारा कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की एक दिन पूर्व घोषणा नहीं की जा रही है। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। रेलवे द्वारा मधुबनी और जयनगर स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया में कुंभ यात्रियों की सुविधा के लिए पंडाल बनाया गया है । जहां यात्री प्रतीक्षा करते है। गुरुवार को स्टेशन परिसर में बने पंडाल में यात्री कुंभ स्पेशल ट्रेन का ंइतजार कर रहे थे। उन्हे रेल प्रशासन द्वारा टिकट लेकर शाम करीब छह बजे कुंभ स्पेशल ट्रेन पकड़ने के लिए बोला गया। वाणिज्य अधीक्षक लखन रॉय, आरपीएफ, जीआरपी एवं रेल कर्मी रेल यात्रियों को सुरक्षित यात्रा करने के लिए सहयोग कर रहे थे।

स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर जयनगर से खुलती है कुंभ स्पेशल ट्रेन:दिल्ली हादसा के बाद जयनगर रेलखंड पर रेलवे हरदिन जयनगर से कुंभ स्पेशल ट्रेन खोल रही है। लेकिन इसकी घोषणा पहले नहीं करती है। रेल यात्रियों ने बताया कि जयनगर स्टेशन पर श्रद्धालु यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर रेलवे हरदिन दोपहर बाद कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लेती है। नेपाल एवं जिले के विभिन्न प्रखंडों के गांवों में लोग एक दूसरे से पूछते रहते हं कि कुंभ स्पेशल कब और किस समय खुलेगी। रेल यात्री तरूण कुमार, मनोज कुमार ने बताया कि रेलवे को कम से कम एक से दो दिन पहले जयनगर से कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा करनी चाहिए। ताकि श्रद्धालु यात्री अपनी सुविधा के अनुसार प्रयागराज जा सके। दूसरी ओर रेलवे ने पवन एक्सप्रेस और स्वतंत्रता सेनानी का रूट बदल कर श्रद्धालु यात्रियों की परेशानी और बढ़ा दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें