Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMassive Liquor Seizure in Shahpur 270 Bottles of English and 900 Bottles of Nepali Alcohol Confiscated

धंधेबाज सहित कार-बाइक व 1178 बोतल शराब जब्त

बेनीपट्टी में डीएसपी निशिकांत भारती के नेतृत्व में छापेमारी दल ने शाहपुर गांव में सरोज कुमार के घर पर छापेमारी की। इस दौरान 270 बोतल अंग्रेजी शराब और 900 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई। पुलिस ने दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 10 Jan 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on

बेनीपट्टी। डीएसपी निशिकांत भारती के निर्देशन में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष गौरव गुप्ता के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने शाहपुर गांव के सरोज कुमार के घर छापेमारी कर 270 बोतल अंग्रेजी शराब एवं 900 बोतल नेपाली शराब जब्त करने में सफलता पाई है। गुरुवार को बेनीपट्टी थाना परिसर में प्रेस कांफें्रस कर जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शाहपुर गांव में शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के लिए प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष गौरव गुप्ता के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष कंदन बकसी, एसआई संतोष कुमार, मुकेश कुमार,अभिषेक कुमार, शशिभूषण सिंह, एएसआई संतोष कुमार, रंजीत कुमार दलबल के साथ शाहपुर गांव पहुंचे जहां पुलिस गाड़ी को देखते ही घंधेबाज भागने लगा जिसे खदेड़कर पकड़ा गया। डीएसपी ने बताया कि पकड़े गये धंधेबाजों की पहचान शाहपुर गांव के सरोज कुमार एवं हरलाखी प्रखंड के गोपालपुर गांव के चंदन कुमार के रूप में की गई है। चंदन कुमार सरोज कुमार के घर से शराब लाकर कार में लोड कर रहा था। मौके से एक कार एवं दो बाइक भी जब्त की गई है। डीएसपी ने बताया कि दोनों की मोबाइल को भी खंगाला जा रहा है ताकि धंधेबाजों की अन्य साथियों की पहचान की जा सके। पकड़े गये धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में भेजी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें