Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMassive Influx of Pilgrims at Jaynagar Station for Mahashivratri Kumbh Special Trains

स्पेशल ट्रेनों से महाकुम्भ निकले दस हजार यात्री

जयनगर में महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकुंभ में स्नान के लिए यात्रियों की भीड़ स्टेशन पर उमड़ी। रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाईं, जिनमें से पहली शाम 4:50 बजे और दूसरी 6:50...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 25 Feb 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
स्पेशल ट्रेनों से महाकुम्भ निकले दस हजार यात्री

जयनगर। महाशिवरात्रि को महाकुंभ में अमृत स्नान को ले नेपाल समेत आसपास के इलाकों से यात्रियों का हुजूम स्टेशन पर लगा रहा। सोमवार को रेलवे के द्वारा दो स्पेशल ट्रेन खोले जाने से राहत मिली। पहली स्पेशल ट्रेन 4:50 बजे शाम को तो दूसरी शाम 6:50 बजे जयनगर से कुंभ के लिए रवाना हुई। ट्रेन श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ था। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार दोनों ट्रेन से प्रयागराज कुंभ के लिए दस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने टिकट कटाया। सोमवार देर शाम तक श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला जारी रहा। रेल व स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ टीम लगातार यात्रियों को क्यूबार कतारबद्ध ट्रेन में चढ़ाया। एडीआरएम आलोक कुमार झा सवेरे से ही दलबल के साथ स्टेशन मौजूद थे। श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को देकर लगातार आवश्यक निर्देश व निगरानी करते रहे है। आरपीएफ सहायक कमांडेंट आशीष कुमार तीन दिनो से यात्रियों की सुरक्षा को लेकर मौजूद है। स्थानीय प्रशासन से डीएसपी विपल्व कुमार,बीडीओ राजीव रंजन,थानाध्यक्ष अमित कुमार दलबल के साथ श्रद्धालुओं को चढ़ाने में सहयोग किया। आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार,प्रभारी रमेश कुमार,राजकुमार सिंह समेत आरपीएफ के जवानों ने लगातार यात्रियों को व्यवस्थित करते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें