Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीMassive Gathering at Kartik Purnima Mela in Baburahi Over 500 000 Devotees Attend

महाप्रसाद वितरण के साथ कार्तिक पूर्णिमा मेला संपन्न

बाबूबरही में आयोजित पांच दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा मेला सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। पिपराघाट स्थित त्रिवेणी संगम पर पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भक्तों ने पवित्र स्नान किया और मंदिरों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 19 Nov 2024 12:00 AM
share Share

बाबूबरही। पिपराघाट स्थित कमला, बलान और सोनी नदी के त्रिवेणी संगम तट पर आयोजित पांच दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा मेला तथा मारूति नंदन व शिव कमलेश्वर खालसा सोमवार को महाप्रसाद वितरण, साधु संत भंडारा और प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हुआ। सिद्धि मनोकामना संकट मोचन हनुमान मंदिर व कार्तिक पूर्णिमा मेला समिति की ओर से आयोजित मेला में पड़ोसी मुल्क नेपाल के तराई से गंगा के मैदानी क्षेत्र सहित अन्य विभिन्न प्रांतों व जिलों के करीब पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया। श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान कर मंदिरों में पूजा-अर्चना कर बावन भगवान हवन कुंड में मत्था टेका। मेला में विभिन्न इलाको से पहुंचे साधु और संतों ने अपने प्रवचनो से लोगों को मानव कल्याण के लिए प्रेरित किया। आयोजन को सफल बनाने में मंहत समेत समिति के सभी पदधारी, सदस्यों का योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें