Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMassive Crowds at Jaynagar Trains for Mahakumbh Special Train Launched

महाकुम्भ जाने वालों की स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में उमड़ी भीड़

महाकुम्भ के दौरान जयनगर रेलखंड पर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कम नहीं हो रही है। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में सबसे अधिक भीड़ देखी जा रही है। रेलवे ने एक कुम्भ स्पेशल ट्रेन भी चलाई, लेकिन लोगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 17 Feb 2025 01:59 AM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ जाने वालों की स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में उमड़ी भीड़

महाकुम्भ को लेकर जयनगर रेलखंड पर ट्रेनों में भीड़ कम नहीं हो रही है। जयनगर से प्रयागराज की तरफ जानेवाली सभी ट्रेनों में भीड़ बढ़ती जा रही है। रविवार को जयनगर में स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर लगते ही यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। वैसे रेलवे ने रविवार को स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से पहले शाम में जयनगर से एक कुम्भ स्पेशल ट्रेन को रवाना किया। लेकिन कुम्भ स्पेशल ट्रेन की लोगों को जानकारी नहीं रहने से इस ट्रेन में अधिक भीड़ नहीं थी। शिवरात्रि पर भीड़ बढ़ने की संभावना : सबसे अधिक भीड़ स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन में देखी जा रही है। जिसको जहां जगह मिल रही है वे वहीं पर बैठ जाते हैं। इससे आरक्षित श्रेणी के यात्रियों को भी परेशानी हो रही है। महाकुम्भ का समापन 26 फरवरी महाशिवरात्रि को हो रहा है। ऐसे में बड़ी संख्या में मिथिला के लोग प्रयागराज में डुबकी लगाना चाह रहे हैं। जयनगर में रविवार को स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन पर महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ने लगी है। यह 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक रहने की प्रबल सम्भावना है। रविवार को भीड़ भाड़ को नियंत्रण में स्थानीय प्रशासन ,जीआरपी, आरपीएफ, तैनात थे। वे यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने में सहयोग कर रहे थे। सेनानी ट्रेन दो बजे प्लेटफार्म पर लगी। एसी बोगियो में प्रशासनिक पहल के कारण आरक्षित टिकट धारियों को सीट मिली। जयनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआई शेषनाथ, अनुपम कुमारी, संतोष कुमार, एएसआई बिनोद कुमार, जीआरपी थानेदार वीणा कुमारी, आरपीएफ प्रभारी रमेश कुमार एसआई राजकुमार व जवान भीड़ को नियत्रंण करने में लगे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें