Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMassive Crowd at Jaynagar Station for Kumbh Special Train Amidst Ticket Chaos

महाकुम्भ स्पेशल ट्रेन पकड़ने को रातभर जमे रहे दो हजार श्रद्धालु

जयनगर स्टेशन पर शनिवार रात महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। 5000 से अधिक टिकट काटे गए, लेकिन फिर भी सैकड़ों श्रद्धालु ट्रेन छूटने से परेशान रहे। रविवार को भी 4:30 बजे स्पेशल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 23 Feb 2025 11:24 PM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ स्पेशल ट्रेन पकड़ने को  रातभर जमे रहे दो हजार श्रद्धालु

जयनगर,एक संवाददाता। जयनगर स्टेशन स्थित यात्री ठहराव शामियाना में शनिवार की रात महाकुम्भ स्पेशल ट्रेन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ अगले दिन का इंतजार कर रहे थे। जयनगर से रेलवे द्वारा एक कुंभ स्पेशल खुलने के बावजूद सैकडों श्रद्धालु की ट्रेन छूट जाती है। शनिवार करीब 5 हजार टिकट काटे गये। तथा खचाखच भड़े ट्रेन प्रस्थान किया। वही रविवार को भी 4:30 बजे स्पेशल ट्रेन प्रस्थान किया,जो खचाखच भरे थे। फिर भी दो हजार से अधिक यात्रियों की ट्रेन छूट गयी। तथा वे लोग भी शनिवार की तरह शामियाना में सोमवार को लेकर इंतजार कर रहे है। भले ही रेलवे द्वारा प्रतिदिन एक स्पेशल ट्रेन चलायी जो कुंभ श्रद्धालुओं के भीड़भाड़ को देखते हुये नाकाफी है। तथा एक ओर कुंभ स्पेशल ट्रेन की दरकार है। यह सिर्फ जयनगर की तस्वीरे है। आगे खजौली राजनगर,मधुबनी, सकरी तथा दरभंगा में कुंभ श्रद्धालुओं का क्या हाल होगा। भीड़भाड़ नियंत्रण को लेकर रेल व स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ टीम के द्वार मुस्तैदी देखी जा रही है। यहां.सीमावर्ती नेपाल के धनुषा, सिरहा, सप्हरी जिलो व आसपास के इलाकों से माथे पर झोले,मोटरी लिए पुरूष,महिला, बच्चे, साधु संतो की टोलियों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है। महाशिवरात्रि को लेकर ओर भीड़ बढ़ने की सम्भावना है।

आरपीएफ एसी ने सुरक्षा व सुविधा का लिया जायजा

जयनगर। आरपीएफ के सहायक कमांडेंट आशीष कुमार ने सीमावर्ती रेलवे स्टेशन पहुंच कर प्रयागराज के श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रण का जायजा लिया। वे दो दिनों से यहां प्रतिनियुक्त है। जो यात्री सुविधा, यात्री सुरक्षा को लेकर तठस्थ है। उन्होंने जवानो को भीड़ नियंत्रित करने के लिए टिकट केंद्र, प्लेटफार्म व फुट ओवरब्रिज पर रहने का सुझाव दिया। वहीं यात्रियों को कतार से सामान्य कोच पर चढ़ाने का आदेश दिया गया। रेलवे स्टेशन पर कमांडो, आरपीएफ और जिला पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा को लेकर सतर्क रहे। इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश सिंह, प्रभारी रमेश कुमार, एसआई राजकुमार सिंह ,एसडीआरएफ सहित अन्य जवान मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें