सिरियापुर में सात को होगा सामूहिक उपनयन
मधुबनी । ब्रम्हर्षि विकास संस्थान मधुबनी के तत्वाधान में सात अप्रैल को श्री श्री 108
Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 2 April 2025 01:28 AM

मधुबनी । ब्रम्हर्षि विकास संस्थान मधुबनी के तत्वावधान में सात अप्रैल को श्री श्री 108 मोहन बाबा कुट्टी सीरियापुर में सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम होगा। संस्थान के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र चौधरी, सचिव भोला मश्रि, श्यामनंदन ठाकुर ने कार्यक्रम की सफलता को लेकर जनसंपर्क अभियान तेज करदिया है। प् पीढ़ी, पचरुखी, भूपटी, मोगलाहा, बभनटोली, श्यामसद्धिव, घंघौर, जसो, मझौरा, दुहबी, महिनाथपुर, करूणा, इजोत, चिलमिलिया, फेंट, उतरा, बैंगरा, अवारी, पिरोखर, अंदौली, सुजात पुर में सघन दौरा कर कार्यक्रम में अधिक से अधिक बरुआ का निबंधन करवाने का आग्रह किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।