विवाहिता छह दिनों से गायब, अपहरण की प्राथमिकी दर्ज
बासोपट्टी के घोरबंकी पंचायत के एक गांव में एक विवाहिता छह दिनों से गायब है। उनके पति ने पुलिस में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है। विवाहिता के पिता ने भी चार ससुरालीजनों के खिलाफ शिकायत...
बासोपट्टी। बासोपट्टी थाना की घोरबंकी पंचायत के एक गांव में एक विवाहिता अपने घर से छह दिनों से गायब है। इस संबंध में उनके पति ने पुलिस को आवेदन देकर अज्ञात पर अपहरण का केस दर्ज किया है। हालाकि विवाहिता के पिता हरलाखी थाना क्षेत्र के रहने वाले ने भी ससुराल पक्ष के चार लोगों के विरुद्ध बासोपट्टी थाने में आवेदन दिया है। आवेदन में उसने कहा है कि अपनी पुत्री की शादी करीब 12 वर्ष पूर्व बासोपट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी के पुत्र के साथ हिन्दू रीति रिवाजों के साथ किया। बीते 13 जनवरी की देर शाम पुत्री की सास ने फोन पर कहा कि आपकी पुत्री का व्यवहार सही नहीं है। फोन आया कि आपकी पुत्री को सबलोग मिलकर महिला को गायब कर छुपा दिया है।
आनन फानन में जब वहां गए तो पुत्री नहीं मिली। फिर डायल 112 की पुलिस को सूचना दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और पुत्री का मोबाइल उसके सास के पास से जब्त किया। इस बाबत थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस ने विवाहिता के पति के आवेदन के आधार पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। जांच में प्रथम दृष्ट्या विवाहिता की जिंदा रहने की सबूत मिली है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।