मंसापुर में प्रेमी के पिता की हत्या मामले की एफआईआर
लौकही थाना के मंसापुर में प्रेम विवाह के बाद युवक के पिता निरस दास की हत्या का मामला सामने आया है। उनकी पत्नी ने छह लोगों को नामजद और पांच अज्ञात को आरोपी बनाया है। पुलिस ने लड़के के पिता को न्यायिक...

लौकही, निज संवाददाता। लौकही थाना के मंसापुर में प्रेम विवाह के बाद युवक के पिता की हत्या के मामले में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। यह प्राथमिकी दरभंगा से आयी फर्द बयान पर दर्ज की गई है। इसमें मृतक निरस दास की पत्नी रेणु देवी ने लड़की के पिता मंसापुर के रविन्द्र चौधरी के अलावे रुपेश चौधरी, दुर्गानन्द चौधरी उर्फ भगलू चौधरी,राजा चौधरी,सक्षम चौधरी और अनीता देवी सहित छह नामजद एवं पांच अज्ञात को आरोपित की है। इसमें उन्होंने मारपीट कर पति का हत्या करने का आरोप लगायी है। इधर लौकही थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि लड़की के पिता को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
थानाध्यक्ष ने एक देशी पिस्तौल और तीन गोली बरामद होने की जानकारी भी दी है। बतादें कि मृतक के पुत्र सूरज कुमार दास और गिरफ्तार अभियुक्त रविन्द्र चौधरी की पुत्री पुष्पा कुमारी ने प्रेम विवाह कर लिया था। इसी घटना को लेकर यह हादसा हुआ। सोमवार को जब मृतक का शव घर पहुंचा तो परिजन काफी आक्रोशित थे। सभी इंसाफ की मांग को लेकर विरोध जता रहे थे और शव का संस्कार तत्काल नहीं करने पर तुले थे। स्थिति को देखते हुए गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया था। इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि गांव में स्थिति सामान्य है। इस मामले से जुड़े अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। फिलहाल सभी अभियुक्त घर से फरार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।