Manisha Kumari Shines in Metric Exam with 91 Marks Parents Proud पूर्व प्रमुख की पुत्री 91 फीसदी अंक लाकर रोशन किया नाम, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsManisha Kumari Shines in Metric Exam with 91 Marks Parents Proud

पूर्व प्रमुख की पुत्री 91 फीसदी अंक लाकर रोशन किया नाम

बासोपट्टी प्रखंड के पूर्व प्रमुख कटैया गांव निवासी बीरेंद्र कुमार यादव की बेटी मनीषा कुमारी ने मेट्रिक परीक्षा में 91 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। मनीषा ने गणित में 98 और विज्ञान में 94 अंक हासिल किए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 2 April 2025 12:34 AM
share Share
Follow Us on
पूर्व प्रमुख की पुत्री 91 फीसदी अंक लाकर रोशन किया नाम

बासोपट्टी। बासोपट्टी प्रखंड के पूर्व प्रमुख व प्रमुख प्रतिनिधि कटैया गांव निवासी बीरेंद्र कुमार यादव की छोटी पुत्री मनीषा कुमारी ने मेट्रिक परीक्षा में 91 फीसदी अंक हासिल कर जिला में अपना नाम रोशन की है। मनीषा गणित में 98 व साइंस में 94 अंक के साथ कुल 453 अंक हासिल किया। अपनी बेटी की इस सफलता पर माता ललिता देवी व पिता बीरेंद्र कुमार यादव ने काफी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि बेटी आगे चलकर जो भी पढ़ाई व तैयारी करना चाहेगी। वे सभी खर्च पढ़ाने के लिए तैयार हैं। उनकी बेटी के सफलता पर पैक्स अध्यक्ष आशीष कुमार उर्फ़ खेलन झा सहित अन्य ने बधाई व शुभकामना देते हुए उज्ज्वल भवष्यि की कामना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।