पूर्व प्रमुख की पुत्री 91 फीसदी अंक लाकर रोशन किया नाम
बासोपट्टी प्रखंड के पूर्व प्रमुख कटैया गांव निवासी बीरेंद्र कुमार यादव की बेटी मनीषा कुमारी ने मेट्रिक परीक्षा में 91 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। मनीषा ने गणित में 98 और विज्ञान में 94 अंक हासिल किए।...

बासोपट्टी। बासोपट्टी प्रखंड के पूर्व प्रमुख व प्रमुख प्रतिनिधि कटैया गांव निवासी बीरेंद्र कुमार यादव की छोटी पुत्री मनीषा कुमारी ने मेट्रिक परीक्षा में 91 फीसदी अंक हासिल कर जिला में अपना नाम रोशन की है। मनीषा गणित में 98 व साइंस में 94 अंक के साथ कुल 453 अंक हासिल किया। अपनी बेटी की इस सफलता पर माता ललिता देवी व पिता बीरेंद्र कुमार यादव ने काफी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि बेटी आगे चलकर जो भी पढ़ाई व तैयारी करना चाहेगी। वे सभी खर्च पढ़ाने के लिए तैयार हैं। उनकी बेटी के सफलता पर पैक्स अध्यक्ष आशीष कुमार उर्फ़ खेलन झा सहित अन्य ने बधाई व शुभकामना देते हुए उज्ज्वल भवष्यि की कामना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।