Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsManager of Rosera station missing since four days

रोसड़ा स्टेशन के प्रबंधक चार दिनों से हैं लापता

रुसेरा घाट(रोसड़ा) रेलवे स्टेशन के प्रबंधक सुमित कुमार बीते चार दिनों से लापता...

हिन्दुस्तान टीम मधुबनीThu, 6 June 2019 12:29 AM
share Share
Follow Us on

रुसेरा घाट(रोसड़ा) रेलवे स्टेशन के प्रबंधक सुमित कुमार बीते चार दिनों से लापता हैं। इस संबंध में बुधवार को स्टेशन पर ऑन ड्यूटी कार्यरत स्टेशन मास्टर राजेश प्रसाद ने बताया कि प्रबंधक सुमित कुमार का बीते तीन दिन से ड्यूटी पर नहीं आये हैं और उनका मोबाइल भी स्वीच ऑफ आ रहा है। कर्मियों द्वारा बार-बार उनके विभागीय व निजी मोबाइल पर संपर्क किये जाने की कोशिश की जा रही है पर उनका नंबर बंद आ रहा है।

स्टेशन मास्टर ने बताया कि प्रबंधक सुमित कुमार 29 मई से पांच दिनों के अवकाश पर थे। उन्हें 04 जून को ड्यूटी ज्वाइन करनी थी पर 03 जून की रात करीब 08 बजे उनकी पत्नी रुसेरा घाट स्टेशन के कार्यालय में पहुंची और सुमित कुमार के संबंध में पूछताछ करने लगी। उन्होंने बताया कि 03 जून की दोपहर सुमित कुमार अपने मधुबनी जिले के जयनगर से समस्तीपुर के लिए चले थे, जिसके बाद से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है।

मामले में सीनियर डीसीएम बिरेंद्र कुमार ने बताया कि स्टेशन प्रबंधक का जयनगर से रोसड़ा तबादला किया गया था। उसे दरभंगा तक देखने की बात सामने आ रही है। इस संबंध में परिजन द्वारा दरभंगा में मामला भी दर्ज कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें