20 करोड़ से बनेगी बाजार की सड़क
बासोपट्टी बाजार से दुहवी बाजार तक की सीमावर्ती सड़क के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री उन्नयन योजना के तहत 20 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। यह सड़क 24 फीट चौड़ी होगी और 18 फीट का कालीकरण किया जाएगा।...
बासोपट्टी, निसं। बासोपट्टी बाजार के भगवती स्थान से दुहवी बाजार तक के सीमावर्ती सड़क जल्द चकाचक होगी। इस सड़क के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री उन्नयन योजना के तहत करीब 20 करोड़ रुपये की राशि की स्वीकृति दी गयी है। जल्द ही निर्माण का टेंडर होगा। सड़क का विधायक अरुण शंकर प्रसाद की अनुशंसा निर्माण कार्यो की स्वीकृति दी गयी है। इसी वित्तीय वर्ष में निर्माण प्रारंभ होगा। विधायक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह सीमावर्ती सड़क 24 फ़ीट चौड़ी बनेगी। जिसमे 18 फ़ीट काली करण होगा करीब 12 किलोमीटर यह सड़क बासोपट्टी प्रखंड के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस सड़क का निर्माण दुहवी बजार से मझौरा, छतौनी, कटैया महठौर, झितकोहिया कौआहा होते हुए बासोपट्टी तक बनेगी। यह सड़क बासोपट्टी प्रखंड से सीधे नेपाल को जोड़ती है। जिससे काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस सड़क का निर्माण करीब 10 साल पहले प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत किया गया था। जो इस समय काफी जर्जर हो गई है।
इस सड़क के निर्माण के लिए जल्द ही टेंडर होगा। मार्च के बाद निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जाएगा।
जमील अबुल हसन, कार्यपालक अभियंता, आरडब्लूडी जयनगर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।