जयनगर रेलखंड पर 18 घंटे देर से पहुंची स्पेशल ट्रेन
मधुबनी में जयनगर रेलखंड पर पूजा स्पेशल ट्रेनों के 18 घंटे तक विलंब से आने के कारण यात्रियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुरानी दिल्ली से जयनगर जाने वाली ट्रेन रविवार को शाम करीब पांच बजे...
मधुबनी। जयनगर रेलखंड पर पूजा स्पेशल ट्रेन करीब 18 घंटें विलंब से पहुंची। इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुरानी दिल्ली से जयनगर जानेवाली 04006 पूजा स्पेशल ट्रेन जिसे शनिवार रात 10.40 बजे मधुबनी पहुंचना था। यह ट्रेन करीब 18 घंटे विलंब से रविवार को शाम करीब पांच बजे मधुबनी पहुंची। अप में विलंब से आने के कारण वापसी में भी ये ट्रेन विलंब से खुलने की बाते कही गई है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक समय नहीं बताया गया। दूसरी पूजा स्पेशल ट्रेन सियालदह से जयनगर जानेवाली 03187 करीब चार घंटा विलंब से मधुबनी पहुंची। 09073 सूरत से जयनगर जानेवाली पूजा स्पेशल ट्रेन रविवार को करीब 9 घंटा विलंब से मधुबनी पहुंची।
अमृतसर से जयनगर जानेवाली शहीद एक्सप्रेस मधुबनी अपने निर्धारित समय 11.30 बजे रात की जगह करीब ढाई बजे रात में पहुंची। मुंबई से जयनगर जानेवाली पवन एक्सप्रेस शनिवार रात 12.40 की जगह रविवार अहले सुबह करीब तीन बजे मधुबनी पहुंची। ट्रेनों के विलंब से चलने से छठ में घर आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि छठ को लेकर बड़ी संख्या में लोग घर लौट रही हैं, जिससे ट्रेनों में भीड़ है।
यात्रियों ने कहा-काफी फजीहत का करना पड़ा सामना
पूजा स्पेशल ट्रेन से छठ में अपने घर आने वाले यात्रियों ने रविवार को मधुबनी स्टेशन पर बताया कि स्पेशल ट्रेनों के विलंब से चलने से फजीहत का सामना करना पड़ा। रहिका के सरोज मंडल एवं मनोज झा पुरानी दिल्ली से रविवार को स्पेशल ट्रेन से मधुबनी स्टेशन पहुंचने पर बताया कि करीब 18 घंटा विलंब से यहां पहुंचे हैं। स्पेशल ट्रेन को कोई देखने वाला नहीं है। इससे फजीहत का सामना करना पड़ा। सूरत स्पेशल से पहंुचे साजन चौधरी ने बताया कि 9 घंटा विलंब से यहां पहंचे हैं। रास्ते में बहुत परेशानी हुई। खासकर जेनरल बोगी में हाल बेहाल था। पर्व को लेकर घर आये हैं। सियालदह से पूजा स्पेशल से पहुंचे राजनगर के अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि पर्व को लेकर सभी ट्रेनें विलंब से चल रही है। छठ में सभी लोग घर आना चाहते हंै। लेकिन चार घंटा विलंब से यहां पहुंचे हंै तो खुशी मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।