Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMajor Anti-Crime Operation Truck with 14 160 Bottles of Illegal Liquor Seized in Pandal

पंडौल से 14160 बोतल शराब बरामद, दो गिरफ्तार

पंडौल में एंटी-क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक ट्रक से 14,160 शराब की बोतलें जब्त की हैं। इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। शराब को अन्य उत्पादों के कार्टन में छुपाया गया था। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 18 Jan 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on

पंडौल, एक संवाददाता। पुलिस उपमहानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चलाए गए एंटी-क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान एक ट्रक शराब समेत दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसको लेकर पंडौल थाना पर सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर जब्त शराब की जानकारी दी। पंडौल थाना क्षेत्र में एंटी-क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि लोहट चीनी मिल के पास एक ट्रक विदेशी शराब आने वाला है। सूचना के बाद पुलिस सतर्क हुई तथा घेराबंदी करने के लिए विशेष तैयारी की गई। देर रात करीब 10 बजे एक संदिग्ध ट्रक लोहट चीनी मिल के पास पहुंची। जिसे पुलिस ने रोक कर जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने पाया कि 10 चक्का ट्रक पूरी तरह शराब से भरा है। शराब को छुपाने के लिए साबुन, शैंपू तथा कई अन्य प्रोडक्ट के कार्टन से डबल पैकिंग किया गया था। सभी शराब बोतलों के टैग को भी खुरच कर मिटा दिया गया था। इसके बाद पुलिस ने सभी शराब को जप्तकर व वाहन से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना ले आए। पुलिस ने जांच में पाया कि शराब में कुल 281 कार्टन में 14 हज़ार 160 बोतल था। जिसकी कुल मात्रा पांच हज़ार लीटर से अधिक था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पंजाब के पटियाला निवासी सोहन सिंह तथा पंडौल थाना क्षेत्र के कमलाबाड़ी निवासी विजय मांझी के रूप में हुई। भारी मात्रा में मिली शराब की खेप के बाद पुलिस अधीक्षक मधुबनी ने पंडौल थाना पहुंचे और मामले की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को बेहतर कार्य के लिए सराहना करते हुए कहा की शराब से जुड़े धंधेबाजों के संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा। शराब बरामदगी में पंडौल थाना अध्यक्ष मो नदीम समेत पुअनि माया कुमारी, अभिजीत कुमार, शाहनवाज खान, अनिमा राज, बीरबल साह, अमरेंद्र सिंह आदि की प्रमुख भूमिका थी। सदर डीएसपी राजीव कुमार ने कहा कि उक्त सभी पदाधिकारी को पुरस्कार के लिए विभाग को लिखा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें