Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMahakumbh Special Train Departs from Jayanagar to Prayagraj Amid Heavy Crowd Control

महाकुम्भ स्पेशल ट्रेन में चढ़ने को जयनगर -मधुबनी में उमड़ी भीड़

जयनगर से शनिवार को महाकुंभ स्पेशल ट्रेन प्रयागराज के लिए प्रस्थान की। ट्रेन के प्लेटफार्म पर आने से दो घंटे पहले ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ ने भीड़ को नियंत्रित करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 23 Feb 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ स्पेशल ट्रेन में चढ़ने को जयनगर -मधुबनी में उमड़ी भीड़

जयनगर, एक संवाददाता। जयनगर से शनिवार को भी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन प्रस्थान की। शाम करीब 4:30 बजे जयनगर से प्रयागराज के लिए खुली। रेल व स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ की टीम भीड़भाड़ को नियंत्रित करने में लगी थी। ट्रेन प्रस्थान से दो घंटे पूर्व ट्रेन को प्लेटफार्म पर लाया गया। तथा सभी महाकुंभ श्रद्धालुओं की भीड़ अपने सामने के बोगियों पर चढ़ने को उमड़ पड़े। जिसे व्यवस्था बनाने में रेल व स्थानीय प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ी। माथे पर झोला व मोटरी लिए पुरूष, महिला, बच्चे, साधु संतों की टोलियों से हर बोगी खचाखच भर गया। जो नहीं चढ़ पाये वे वापस समीयाना में आकर बैठ गये। तथा अगले ट्रेन के लिए तैयारी करने लगे। श्रद्धालुओं में ज्यादातर नेपाल के सीमावर्ती जिले सिरहा, धनुषा, सप्तहरी, राजबिराज, लहान समेत भारतीय क्षेत्र के अन्य अगल बगल के प्रखंडो के श्रद्धालु थे। इसके अतिरिक्त कुछ श्रद्धालुओं की टोली राजनगर, खजौली, मधुबनी के बताये गये। करीब तीन हजार से अधिक टिकट काटे गये। हालांकि रेलवे द्वारा पिछले पांच दिनों हरदिन कुंभ स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है। पर इसकी निश्चितता की कोई आधिकारिक सूचना नहीं रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें