Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMadhubani Welcomes 36th Passport Service Center in Bihar

राजनगर प्रधान डाकघर में खुलेगा पासपोर्ट कार्यालय

खजौली, मधुबनी जिला में बिहार का 36वां डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र राजनगर के प्रधान डाकघर में शुरू होने जा रहा है। सांसद रामप्रीत मंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अब लोगों को पासपोर्ट के लिए पटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 6 March 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
राजनगर प्रधान डाकघर में खुलेगा  पासपोर्ट कार्यालय

खजौली, निज प्रतिनिधि। मधुबनी जिला वासियों के लिए खुशखरबरी। बिहार के 36 वां डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ राजनगर के प्रधान डाकघर में होने जा रहा है। जिसका उद्घाटन झंझारपुर लोक सभा क्षेत्र के सासंद रामप्रीत मंडल करेंगे। खजौली में प्रेस कॉफे्रंस के दौरान उन्होंने कहा कि पासपोर्ट बनाने वाले लोगों की संख्या में काफी बढोत्तरी हुई है। पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को पहले पटना जाना होता था। कहा कि पासपोर्ट के लिए लोगों को थाना का भी चक्कर नहीं काटना है। सभी कार्य ऑनलाईन होंगे। थाना को सात दिनों के अंदर वेरिफिकेशन कर पासपोर्ट कार्यालय रिपोर्ट भेजना होगा। इससे आम लोगों को काफी सुविधा होगी। सांसद रामप्रीत मंडल को क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी से प्राप्त पत्र का हलावा देते हुए उन्होनें कहा कि बिहार में चार लाख से अधिक पासपोर्ट आवेदन प्राप्त हुआ है। आने वाले समय में इसका संख्या बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है। आम जनता तक सुगमता से पहुंचाने के लिए कुल 35 लोकसभा क्षेत्र में आवेदकों की सुविधा के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना के क्षेत्राधिकारी में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले गये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें