Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMadhubani Ward 12 Faces Severe Infrastructure Issues and Health Risks

नाला अधूरा व सफाई बदहाल, जर्जर सड़कों पर बिना बारिश जलजमाव

मधुबनी नगर निगम के वार्ड संख्या 12 की स्थिति बहुत खराब है। यहां सड़कों पर गंदा पानी जमा रहता है, जिससे दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। अधूरे नाला निर्माण और सफाई की कमी के कारण स्वास्थ्य पर भी खतरा मंडरा रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 8 May 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
नाला अधूरा व सफाई बदहाल, जर्जर सड़कों पर बिना बारिश जलजमाव

मधुबनी । मधुबनी नगर निगम के वार्ड संख्या 12 की स्थिति बेहद दयनीय है। यहां वर्षों से बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। मुख्य सड़क से जुड़े होने के कारण इस वार्ड की सड़कों से हर दिन सैकड़ों लोगों का आवागमन होता है। शहर की मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसके चलते लोग वैकल्पिक मार्ग के रूप में वार्ड 12 की सड़कों का प्रयोग करते हैं। लेकिन इस मार्ग की स्थिति खुद किसी बड़ी परेशानी से कम नहीं। सड़क पर गंदे पानी का लगातार जमाव बना रहता है, जिससे जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। पानी भरे होने के कारण लोगों को दिखाई नहीं देता और लोग दुर्घटनाओं के शिकार हाेते हैं।

बारिश हो या न हो, यहां की सड़कों पर पानी जमा रहना आम बात हो गई है। स्थानीय रंजन कुमार, मणि भूषण, अमित कुमार,अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि मधुबनी-रहिका मुख्य सड़क,जो वार्ड संख्या 12 के दुर्गा मंदिर के पास से होकर गुजरती है, उसके किनारे वर्षों से बिजली के ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, ट्रांसफार्मरों की स्थिति खतरनाक है। दुर्गा पूजा के वक्त लगे पंडाल में ट्रांसफार्मर से निकलने वाली चिंगारी से कई बार पंडाल में आग लग गए। लोगों ने बिजली विभाग को ट्रांसफार्मर को मंदिर से दूर किसी खाली जगह पर स्थानांतरित करने का आवेदन दिया है, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। अधूरे नाला निर्माण से सड़क पर बहता नाले का पानी : मधुबनी नगर निगम के वार्ड संख्या 12 में अधूरे नाला निर्माण की समस्या ने स्थानीय लोगों की जिना मुहाल हो गया है। अधूरा पड़े नाला से गंदा पानी सड़कों पर हमेशा बह रहा है। यह गंदा पानी न केवल लोगों के आवागमन में बाधा बनता है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बन गया है। सड़क पर लगातार जलजमाव की स्थिति बनी रहती है, जिससे स्थानीय लोगों का घर से बाहर निकलना तक दूभर हो गया है। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सबसे अधिक परेशान हैं। वहीं, नाली के गंदे पानी में मच्छरों के पनपने से डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा हर समय मंडराता रहता है। आसपास के लोगों को हमेशा बीमारी का डर सताता रहता है। इस मार्ग से आने-जाने वाले लोगों को सबसे अधिक परेशानी तब होती है जब सड़क पर बने गड्ढे, गंदे पानी के कारण दिखाई नहीं देते। इन गड्ढों में फिसलकर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कई बार वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को चोटें भी लग चुकी हैं। बबलू झा ने बताया कि गदियानी से दर्गा मंदिर जाने वाले सड़क पर पानी जमा रहता है। गड्डा पानी से भरा रहता है, इसमें फंस कर वह बाइक से गिर गए थे जिसमें उनका हाथ टूट गया था। शिक्षिका रेनू कुमारी ने बताया कि वह गड्ढा में स्कूटी के साथ गिर गयी थी। सड़क की मरम्मत अत्यंत जरूरी है, ताकि घटनाओं का नियंत्रण लगे। रोजाना साफ-सफाई नहीं होने से मुसीबत निगम के वार्ड नंबर 12 की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। क्षेत्र में नियमित सफाई नहीं होने के कारण जगह-जगह कचरा बिखरा रहता है। सड़कों, गलियों और सार्वजनिक स्थलों पर कचरे के ढेर लगे हैं, जिससे पूरे इलाके में गंदगी फैली हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम द्वारा सफाईकर्मियों की नियमित तैनाती नहीं की जाती है। इसके चलते सड़कों पर कचरा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। यह कचरा न केवल वातावरण को प्रदूषित कर रहा है, बल्कि बदबू भी इतनी तीव्र होती है कि लोग सुबह-शाम अपने घरों के बाहर बैठ भी नहीं पाते। बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में तकलीफ होती है और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ रही हैं। कई बार स्थानीय निवासियों ने नगर निगम से इस समस्या के समाधान की मांग की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। स्थिति यह है कि बस्ती के आसपास रहने वाले लोग खुद सफाई करने को मजबूर हैं। सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है।

 बोले जिम्मेदार सड़क पर जलजमाव से मुक्ति दिलाने और नाला निर्माण को लेकर टेंडर निकाला गया है। जल्द ही वार्ड में कार्य शुरू कराया जाएगा। बिजली के ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकलती है तो इसके स्थानांतरण को लेकर स्थानीय लोग आवेदन दें। इसके बाद बिजली विभाग को इस समस्या से अवगत कराकर अविलंब समस्या का निवारण कराया जाएगा। वार्ड की बाकी समस्याओं के समाधान के लिए जरूरी कदम उठाये जाएंगे। -अरुण राय, मेयर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें