Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMadhubani University Conducts Bachelor First Semester Exams with Psychology Physics English and Music Subjects

सिलेबस से बाहर के प्रश्नों ने उलझाया

मधुबनी में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में मनोविज्ञान, भौतिक शास्त्र, अंग्रेजी और संगीत विषयों की परीक्षा हुई। पहली पाली में कम और दूसरी पाली में अधिक छात्र उपस्थित थे। कुछ प्रश्न सिलेबस से बाहर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 18 Jan 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on

मधुबनी, एक संवाददाता। स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के तीसरे दिन शुक्रवार को स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024- 28 की परीक्षा में शुक्रवार को प्रथम पाली में मेजर सब्जेक्ट में ग्रुप ए के अंतर्गत मनोविज्ञान, भौतिक शास्त्र, अंग्रेजी एवं संगीत विषय की परीक्षा हुई। जबकि द्वितीय पाली में रसायन शास्त्र, गृह विज्ञान एवं गणित विषयों की परीक्षा हुई। परीक्षार्थियों से सभी विषयों में100 अंकों के प्रश्न पत्र में 80 नंबर के दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे गए जबकि 20 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे। आरके कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहे गोपाल कुमार श्याम कुमार विप्लव कुमार अशोक कुमार बबली कुमारी ने बताया कि दो तीन विषयों में एक दो प्रश्न सिलेबस से बाहर के पूछे गए थे। लेकिन सिलेबस से बाहर के प्रश्न को छोड़कर हम लोगों ने सिलेबस के अंदर से पूछे गए प्रश्न का जवाब उत्तर पुस्तिका पर लिख दिया। सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली में परीक्षार्थियों की संख्या कम थी जबकि द्वितीय पाली में परीक्षार्थियों की संख्या अधिक थी। विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा भी परीक्षा की निगरानी की जा रही है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर विनोद कुमार ओझा ने बताया कि परीक्षा विभाग द्वारा उड़न दस्ते के माध्यम से मधुबनी जिला में अवस्थित 12 परीक्षा केंद्रों की बारी बारी से निगरानी की जा रही है। जिला के सभी परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को परीक्षा स्वच्छ निष्पक्ष पारदर्शी एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हुई।

आज होगी माइनर सब्जेक्ट की परीक्षा

शनिवार को माइनर सब्जेक्ट की परीक्षा के अंतर्गत प्रथम पाली में इतिहास, गणित, एंथ्रोपोलॉजी ग्रामीण अर्थशास्त्र एवं मैथिली विषय की परीक्षा होगी जबकि द्वितीय पाली में राजनीतिक शास्त्र ,प्राणी शास्त्र, संस्कृत, उर्दू, अर्थशास्त्र एवं रसायन शास्त्र विषय की परीक्षा होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें