Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMadhubani Town vs Benipatti Neeraj Jha Memorial Cricket Tournament Season 2 Match Highlights

बेनीपट्टी ने मधुबनी टाउन को 21 रनों से हराया

मधुबनी जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित स्व नीरज झा मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे मैच में बेनीपट्टी ने 207 रन बनाए। मधुबनी टाउन ने 186 रन बनाकर मैच हार गया। अभिषेक झा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 15 Feb 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on
बेनीपट्टी ने मधुबनी टाउन को 21 रनों से हराया

कलुआही। मधुबनी जिला क्रिकेट संघ द्वारा प्रस्तुत स्व नीरज झा मेमोरियल अनुमंडल स्तरीय इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 2 का दूसरा मैच बेनीपट्टी अनुमंडल और मधुबनी टाउन के बीच बेलाही उच्च विद्यालय के मैदान पर खेला गया। मधुबनी टाउन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इस टूर्नामेंट में सभी मैच 30 - 30 ओवरों का खेला जाएगा। बेनीपंट्टी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में पूरे ओवर खेलते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाये। बल्लेबाजी में बेनीपट्टी के तरफ से सरोज यादव ने 74 रन, अविनाश आर्यन ने 16 रन, संजय यादव ने 14 रन, गौतम ने 16 रन, प्रियंत ने 23 रन, शिवम गुप्ता ने 26 रन, विकाश कुमार झा ने 13 रन, अमन झा नन्हे ने 5 रन, राहुल महतो ने 1 रन और अभिषेक झा ने नाबाद 2 रन बनाये।

गेंदबाजी में मधुबनी टाउन के तरफ से मो अब्दुल कादिर ने 34 रन देकर 4 विकेट, कप्तान आयुष आनंद ने 34 रन देकर 2 विकेट, आदर्श कृष्णा, विकास आनंद और आयुष राज ने एक एक विकेट प्राप्त किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी और 207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मधुबनी टाउन की टीम ने 30 ओवर में 8 विकेट खोकर 186 रन बनाये।

बल्लेबाजी में मधुबनी टाउन के तरफ से कप्तान आयुष आनंद ने 53 रन, नौशाद ने 18 रन, निशांत राजहंस ने 3 रन, शुभम मिश्रा ने 21 रन, आयुष राज ने 46 रन, पीयूष ने 9 रन, कादिर ने 10 रन, राधेकृष्णा ने 11 रन और विकाश आनंद ने नाबाद 1 रन बनाया। गेंदबाजी में बेनीपंट्टी के तरफ से अभिषेक झा ने 34 रन देकर 4 विकेट, चंदन यादव, विकाश कुमार झा और गौतम ने एक एक विकेट प्राप्त किया।

आज के मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेनीपट्टी के अभिषेक कुमार झा को बेलाही के समाजसेवी ललित झा बड़ा बाबू के हाथ से कप और पुरस्कार राशि देकर किया गया।

आज के मैच के निर्णायक अमरेंद्र कुमार पांडेय और ब्रजेश कुमार मिश्रा थे। स्कोरर के रूप में मुकेश कुमार यादव थे। सोमवार का मैच सुबह 10 बजे से झंझारपुर और जयनगर के बीच खेला जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें