Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMadhubani to Get Major Road Revamp with Pavement Blocks Under Chief Minister s Scheme

शहर में पहली बार फुटपाथ पर पेवर ब्लॉक का उपयोग

मधुबनी में जल्द ही सड़कों पर बड़ा बदलाव होगा। मुख्यमंत्री समग्र सड़क विकास योजना के तहत फुटपाथ निर्माण में पहली बार पेवर ब्लाक का उपयोग किया जाएगा। इस परियोजना की लागत 16.66 करोड़ रुपये है। निर्माण कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 4 May 2025 10:53 PM
share Share
Follow Us on
शहर में पहली बार फुटपाथ पर पेवर ब्लॉक का उपयोग

मधुबनी, निज संवाददाता। शहर की सड़कों पर जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। पहली बार शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर फुटपाथ निर्माण में पेवर ब्लाक का उपयोग किया जाएगा। यह कार्य मुख्यमंत्री समग्र सड़क विकास योजना के तहत किया जा रहा है, जिसकी कुल लागत 16.66 करोड़ रुपये होगी। इससे न केवल शहर की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि जलजमाव और कीचड़ की समस्या से भी राहत मिलेगी। निर्माण कार्य जून महीने से शुरू होगा। इसके लिए लगातार पहल के बाद मिली सफलता की जानकारी देते हुए नगर विधायक नगर विधायक समीर कुमार महासेठ ने बताया कि मुख्यमंत्री समग्र सड़क विकास योजना के तहत शहर के लिए कुल 106 योजनाओं की अनुशंसा की गई है।

इसमें स्टेशन चौक से बाटा चौक होते हुए गिलेशन बाजार, महाराजगंज और बजरंगबली चौक तक सड़क के दोनों किनारों पर पेवर ब्लाक लगाए जाएंगे। अन्य योजनाओं की मिली स्वीकृति इसी तरह थाना चौक से सुभाष चौक, चूड़ी बाजार से गिलेशन बाजार, महंतीलाल चौक से शहीद अकलू द्वार और महंतीलाल चौक से तिलक चौक होते हुए कब्रिस्तान और गोशाला मुख्य सड़क तक भी पेवर ब्लाक लगाने की योजना है। इसके अलावा, नवीन जायसवाल के घर से मेहंदी साड़ी प्रतिष्ठान तक भी सड़क के दोनों ओर पेवर ब्लाक बिछाए जाएंगे। विधायक ने बताया कि शहर के विभिन्न मोहल्लों में पीसीसी सड़क और नालों के निर्माण की भी अनुशंसा की गई है, जिससे आम लोगों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि पेवर ब्लाक की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह आकर्षक रंगों और आकृतियों में उपलब्ध होते हैं और भारी यातायात को भी सहन करने में सक्षम होते हैं। रखरखाव होता है सहज इनका रखरखाव आसान होता है और साफ-सफाई भी नियमित रूप से संभव होती है। पेवर ब्लाक ग्रेनाइट, चूना पत्थर, बलुआ पत्थर और स्लेट जैसे प्राकृतिक पत्थरों से बनाए जाते हैं, जिनमें अपशिष्ट प्लास्टिक का उपयोग किया जाता है, जिससे यह पर्यावरण के अनुकूल भी होते हैं। पेवर ब्लाक की विशेष बनावट के कारण पानी का बहाव भी सुगमता से होता है। विधायक ने कहा कि इन सभी कार्यों की शुरुआत जून महीने से की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें