Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMadhubani Teachers Union Urges Timely Generation of PRAN Numbers for Special Teachers

शिक्षकों के प्रान नंबर जेनरेट करें

मधुबनी में बिहार पंचायत नगर प्रारम्भिक शिक्षक संघ के नेताओं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से 1-7 जनवरी 2025 को विद्यालय में योगदान देने वाले विशिष्ट शिक्षकों के लिए प्रान नम्बर यथाशीघ्र जनरेट करने का आग्रह...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 18 Jan 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on

मधुबनी। बिहार पंचायत नगर प्रारम्भिक शिक्षक संघ (मूल) जिला इकाई मधुबनी के जिला अध्यक्ष राजू यादव एवं जिला प्रधान सचिव पवन कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुबनी से जिले में सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण कर विशिष्ट शिक्षक के रूप में 1-7 जनवरी 2025 को विद्यालय में योगदान देने वाले विशिष्ट शिक्षकों का यथाशीघ्र प्रान नम्बर जेनरेट करने के लिए आवश्यक विभागीय कार्यवाई करने का आग्रह किया है। नेता द्वय के द्वारा डीईओ को आवेदन के माध्यम से आग्रह किया गया है कि प्रान नम्बर जेनरेट होने के बाद ही विशिष्ट शिक्षकों को ठढर का लाभ मिल सकेगा तथा वेतन भुगतान भी हो सकेगा। विशिष्ट शिक्षकों को भी ससमय वेतन मिले उन्हें भी किसी प्रकार के आर्थिक संकट का सामना ना करना पड़े, इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुबनी को आवेदन देकर अग्रेत्तर कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है। जिला प्रवक्ता अंकलित कुमार झा और जिला उपाध्यक्ष अहमद हुसैन भी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें