गुलाब विष्णु नर्सिंग काॅलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह
मधुबनी में प्रगति समाजसेवी युवा समिति और गुलाब विष्णु नर्सिंग महाविद्यालय ने प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। अध्यक्ष अरूण कुमार यादव की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में 80 प्रतिशत से अधिक अंक...
मधुबनी। सोमवार को प्रगति समाजसेवी युवा समिति एवं गुलाब विष्णु नर्सिंग महाविद्यालय तारापट्टी खजौली के संयुक्त तत्वावधान में गुलाब विष्णु नर्सिंग महाविद्यालय तारापट्टी में प्रखण्ड स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। समिति के अध्यक्ष अरूण कुमार यादव की अध्यक्षता एवं सुजीत ठाकुर के संचालन में कार्यक्रम हुआ। उद्घाटन गुलाब विष्णु नर्सिंग महाविद्यालय के अध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद सिंह, थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार,प्रो. सुभाषचंद्र सिंह, समिति के अध्यक्ष अरूण कुमार यादव, सुजीत ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। सभी अतिथियों को पाग दोपटा व माला से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि खजौली थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार उपस्थित होकर बच्चों को पुरस्कृत किया। 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चे पुरस्कृत हुए। रविन्द्र प्रसाद सिंह, थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार, प्रो. सुभाषचंद्र सिंह, सुजीत ठाकुर, अरूण कुमार यादव ने संबोधित किया। मिथिलेश यादव, रौशन साह, महेश चौधरी, राकेश , मुकेश सिंह लगे हुए थे। इस दौरान दर्जनों शिक्षक व अभिभावक एवं सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।