मदरसा बोर्ड की परीक्षा दूर किये जाने पर नाराजगी
मधुबनी में मदरसा शिक्षा बोर्ड के फोकानिया और मौलवी परीक्षा की तैयारी पूरी हो चुकी है, जो 20 जनवरी से शुरू होगी। छात्रों को झंझारपुर में परीक्षा केंद्र बनाए जाने पर नाराजगी है, क्योंकि यह उनके लिए दूर...
मधुबनी। जिले में मदरसा शिक्षा बोर्ड के तहत फोकानिया और मौलवी की होने वाली परीक्षा की तैयारी पूरी हो गयी है। 20 जनवरी से शुरू होने वाली इस परीक्षा को लेकर हर केंद्रों पर तैयारी की जा रही है। सदर अनुमंडल में फोकानिया के 593 और मौलवी के 227 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। यहां का परीक्षा केंद्र झंझारपुर बनाया गया है। इस परीक्षा में जयनगर, बेनीपट्टी, झंझारपुर व फुलपरास अनुमंडल के छात्रों के लिए केवल जिला मुख्यालय में केंद्र बनाया गया है। वहीं छात्राओं के लिए अनुमंडल स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाया गया है। वहीं सदर अनुमंडल के छात्रों के लिए झंझारपुर अनुमंडल में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिससे इन परीक्षार्थियों में काफी नाराजगी है। परीक्षार्थियों ने बताया कि झंझारपुर से दूर लखनौर के कई स्कूल में परीक्षा केंद्र बना दिया जाता है। काफी दूर होने के कारण इस ठंड में छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मदरसा टीचर्स एंड वेलफेयर एसोसियशन पटना के जिला इकाई ने झंझारपुर में परीक्षा केंद्र बनाये जाने पर नाराजगी जाहिर किया है। संघ के अनिसुर्र रहमान व अन्य ने डीएम और डीईओ को इससे संबंधित ज्ञापन दिया है। जिसमें इन्होंने बताया कि मधुबनी अनुमंडल के छात्रों का झंझारपुर और फुलपरास के छात्रों को मधुबनी में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। 15 सालों से ऐसा किया जा रहा है। इन्होंने मधुबनी अनुमंडल के छात्रों को बेनीपट्टी या जयनगर किये जाने पर बल दिया है। वहीं फुलपरास के छात्रों का केंद्र झंझारपुर बनाये जाने की मांग की है। इन्होंने बताया है कि अनुमंडल परिवर्त्तन के प्रावधान में यह तो नहीं है कि एक ही अनुमंडल में जहां पर छात्रोंा को समस्याएं हो, वहीं पर केंद्र बनाया जाए। छात्र रेहान अहमद, मंजर आलम, नजरे अंसारी, नेहाल अंसारी, फरहान अंसरी व अन्य ने बताया कि मधुबनी के लिए झंझारपुर काफी दूर और वहां के रूट अलग होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस ठंड में वहां पर कमरे नहीं मिल पाता है। मिलता भी है तो काफी महंगा। वहीं प्रतिदिन किसी वाहन से आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बेनीपट्टी अनुमंडल में परीक्षा केंद्र होता तो आने जाने में सहूलियत होती।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।