सीनियर फुटबॉल लीग का शिड्यूल जारी
मधुबनी जिला फुटबॉल संघ ने मधुबनी सीनियर फुटबॉल लीग प्रतियोगिता की घोषणा की है, जो 19 से 25 जनवरी और 30 जनवरी को राजघाट मैदान में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में आठ टीमें भाग लेंगी और विजेताओं को नकद...
मधुबनी, निज संवाददाता। जिला फुटबॉल संघ मधुबनी की ओर से एक होटल के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में आगामी मधुबनी सीनियर फुटबॉल लीग प्रतियोगिता की घोषणा की गई। संघ के सचिव सुनील कुमार प्रसाद ने बताया कि यह लीग 19 से 25 जनवरी और 30 जनवरी को आरएफसी रामपट्टी के राजघाट मैदान में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें भाग लेंगी। जिनमें मधुबनी यंग्स, टाऊन क्लब जयनगर, एकलव्य झंझारपुर, आरएफसी रामपट्टी, यूएफसी उमगांव,एफसी सिमरी, जेबीएफसी कुआढ छपरारी और आजाद क्लब भौआड़ा प्रमुख हैं। हर दिन दो मैचों का होगा आयोजन : प्रत्येक दिन दो मैच अपराह्न एक बजे से खेले जाएंगे। सेमीफाइनल 31 जनवरी को और फाइनल मुकाबला दो फरवरी को होगा। इस बार आयोजन का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाना है, जिसके तहत विजेता और उपविजेता टीमों को नकद पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। संघ की नयी पहल :संघ के अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि आयोजन को नये रूप के साथ प्रस्तुत किया जा रहा है, ताकि यह खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक बने। उन्होंने बताया कि अन्य खेल की तरह इसके लिए सरकार व प्रशासन को गंभीरता दिखाना चाहिए। ताकि खेल में भी यहां के बच्चे और युवा पीढ़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने में सफल हों। प्रेसवार्ता का संयोजन एग्जीक्यूटिव सदस्य राहुल जायसवाल ने किया, जबकि मुख्य संरक्षक समीर कुमार महासेठ, संरक्षक मेयर अरुण राय, उपाध्यक्ष राम प्रकाश यादव, पांडेय सुनीत कुमार, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शुभकामनाएं दीं।
आयोजन की तैयारियां : इसदौरान प्रतियोगिता की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। संघ के पदाधिकारी संयुक्त सचिव शंभू पंजियार, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार, कार्यालय सचिव सुभाष कुमार सिंह, व्यवस्था सचिव बेचन यादव व्यवस्था समिति लक्ष्मी यादव व सुरेश कुमार राम ने भी आयोजन को सफल बनाने में अपनी प्रतिबद्धता जतायी।
उम्मीदें और उत्साह : मधुबनी सीनियर फुटबॉल लीग जिले के फुटबॉल प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच साबित होगा। नकद पुरस्कार और भव्य आयोजन खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेंगे। यह आयोजन न केवल स्थानीय प्रतिभाओं को उभारने का अवसर देगा, बल्कि जिले में फुटबॉल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में भी सहायक होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।