शहर में रिंग रोड निर्माण को होगा भूमि अधिग्रहण
मधुबनी में रिंग रोड निर्माण के लिए बिरसायर से गंगापुर तक करीब छह किमी भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। यह रिंग रोड 15 मीटर चौड़ा होगा और इसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। टेंडर प्रक्रिया भूमि अधिग्रहण...

मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। शहर में रिंग रोड निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण होगा। बिरसायर से गंगापुर तक करीब छह किमी में रिंग रोड निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। करीब 15 मीटर चौड़ा रिंग रोड निर्माण को लेकर पहल शुरू हो गई है। रिंग रोड निर्माण को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है। भूमि अधिग्रहण के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी। मधुबनी शहर में रिंग रोड निर्माण को लेकर कनकपुर से जगतपुर तक सड़क निर्माण कराते हुए इसे पंडौल बाइपास से जोड़ा जाएगा। इस पर करीब 300 करोड़ रुपये की लगात आएगी। रिंग रोड के तहत पंडौल हाई स्कूल से रामपट्टी लाल चौक तक सड़क निर्माण हो चुका है। रामपट्टी से जगतपुर तक भारतमाला योजना के तहत फोर लेन सड़क का निर्माण होना है। जगतपुर से कनकपुर (सकरी) तक सड़क निर्माण होना है। वहीं गंगापुर से शरहद, शाहपुर, कमलपुर, गड़ागांव से बिरसायर तक नये सड़क का निर्माण होगा। इससे एक बड़ी आबादी को फायदा होगा।
जगतपुर से कनकपुर तक कोसी नहर के पूर्वी बांध पर बनेगा रोड:कनकपुर एनएच 27 से जगतपुर एनएच 527 ए एवं बिरसायर से गंगासपुर , पंडौल, रामपट्टी बाइपास सड़क तक कोसी नहर पर सड़क निर्माण से मधुबनी शहर के चारों तरफ रिंग रोड बन जाएगा। कनकपुर से जगतपुर तक कोसी नहर के पूर्वी बांध पर पथ निर्माण के बाद यह रोड पंडौल एवं मधुबनी दोनों का बाइपास रोड बन जाएगा। एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को फायदा होगा। मोहम्मदपुर, मकसूदा, लक्ष्मीपुर, सोहराय, कोठिया, बिरसायर, भिट्ठी, समौल, कैटोला, गंगापुर गांव को के लोगों को भी नयी सड़क मिलेगी।
बिरसायर से गंगापुर तक करीब छह किमी में रिंग रोड निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया चल रही है।
-राणा ब्रजेश, सहायक अभियंता, आरसीडी मधुबनी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।