मधुबनी रेलवे स्टेशन पर सामान्य रूप से चलीं ट्रेनें
मधुबनी रेलवे स्टेशन पर यात्री पवन एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे हैं। जयनगर रेलखंड पर ऑपरेशन सिंदूर के बावजूद कोई ट्रेन प्रभावित नहीं हुई है। प्रमोद दास और संजीव चौधरी ने बताया कि सभी ट्रेनें सामान्य रूप...

मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। दोपहर के करीब डेढ़ बजे हैं। मधुबनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर यात्री पवन एक्सप्रेस आने का इंतजार कर रहे हैं। मुम्बई जा रहे प्रमोद दास एवं संजीव चौधरी ने बताया कि आपरेशन सिंदूर को लेकर जयनगर रेलखंड पर कोई ट्रेन प्रभावित नहीं हुई है। न तो किसी ट्रेन को डायवर्ट किया गया है न किसी ट्रेन को रद्द। सब कुछ सामान्य रूप से चल रहा है। जयनगर से शहीद और सरयू यमुना एक्सप्रेस पंजाब के अमृतसर तक जाती है। जो सामान्य रूप से चल रही है। वाणिज्य अधीक्षक लखन रॉय ने बताया कि पंजाब के अमृतसर जानेवाली ट्रेन शहीद और सरयू यमुना एक्सप्रेस में पिछले करीब चार दिनों में एक भी टिकट यात्रियों ने काउंटर पर रद्द नहीं कराया है।
सामान्य दिनों की तरह यात्री टिकट लेकर जा और आ रहे हैं। यहीं हाल अन्य ट्रेनों की है। लगन को लेकर लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है। कोई बदलाव नहीं दिख रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।