पौनी में नवविवाहिता का शव बरामद
मधेपुर के पौनी गांव में मंगलवार देर शाम 20 वर्षीय नवविवाहिता अंजु देवी का शव मिला। उसकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है और फांसी लगने से मौत की आशंका जताई जा रही है। अंजु के पति चंद्रमोहन ने शव को...

मधेपुर,निज संवाददाता। मधेपुर थाने के पौनी गांव में मंगलवार देर शाम पुलिस ने एक 20 वर्षीय नवविवाहिता का शव बरामद किया। मृतका पौनी गांव के वार्ड दो निवासी चंद्रमोहन कुमार यादव की पत्नी अंजु देवी बतायी गई हैं। प्रथम दृष्टया नवविवाहिता की फांसी लगने से मौत होने की आशंका जताई गई है। अंजु की संदिग्ध स्थिति में मौत मंगलवार को फुलपरास के हनुमाननगर गांव में हुई। मौत के बाद उनके पति चंद्र मोहन कुमार यादव पत्नी के शव को अपने गांव पौनी ले आए। मृतका के गले में कुछ निशान भी है। मंगलवार देर शाम मृतका के मायके सुन्दर गांव से उसके पिता व परिजन ने मधेपुर पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही एसआई अमित कुमार चौरसिया तथा एसआई शालिनी कुमारी गुप्ता पुलिस बलों संग पौनी गांव पहुंचे। उसके बाद मृतका अंजु देवी की शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया। एसआई अमित कुमार चौरसिया तथा एसआई शालिनी कुमारी गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया फांसी लगने से मौत की आशंका प्रतीत हो रहा है। एसआई ने बताया कि मृतका अंजु देवी चंद्रमोहन कुमार यादव की दूसरी पत्नी थीं। चंद्रमोहन कुमार यादव की पहली शादी फुलपरास थाना के हनुमाननगर में हुई थी। उनकी पहली पत्नी की बीमारी से पहले ही निधन हो चुका है। इसके बाद चन्द्रमोहन ने दूसरी शादी सुंदर गांव की अंजु देवी से की। थानाध्यक्ष ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कारणों का पता चलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।