आरके कॉलेज में1605 छात्रों ने दी पीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा
मधुबनी में पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 के विज्ञान वाणिज्य एवं कला संकाय की सीसी 3 पेपर परीक्षा आयोजित की गई। 1605 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा केंद्र पर भीड़ देखने को मिली, और...
मधुबनी, एक संवाददाता। पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 के विज्ञान वाणिज्य एवं कला संकाय के सभी विषयों की सैद्धांतिक पत्रों के सीसी 3 पेपर की परीक्षा बुधवार को हुई। इस परीक्षा में इस जिले के आरके कॉलेज में स्नातकोत्तर कक्षा में नामांकित 1605 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। एलएनएमयू दरभंगा की ओर से पीजी परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को बीएम कॉलेज रहिका परीक्षा केंद्र एवं देवनारायण यादव कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की भीड़ सुबह से ही उमड़ने लगी। दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों के परीक्षार्थी सुबह से ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचने लगे। बुधवार को परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी की लहर थी। प्रत्येक विषय के परीक्षार्थी आपस में विश्वविद्यालय के द्वारा आसान प्रश्न पूछे जाने पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे।
डीएनवाई परीक्षा केंद्र पर जंतु विज्ञान विषय की परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी आशुतोष कुमार सुमन कुमार काजल कुमारी आंचल कुमारी आदि ने बताया कि 20 अंकों के 10 वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं 80 अंकों के 4 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे गए थे। प्रश्न पत्र में कुल 10 प्रश्न पूछे गए थे। सभी विषयों में वस्तुनिष्ठ प्रश्न अनिवार्य है जबकि दीर्घ उत्तरीय 9 प्रश्नों में से किसी चार प्रश्नों का हम लोगों को जवाब देना था। विश्वविद्यालय के द्वारा आसान प्रश्न पूछे जाने के कारण हम लोगों ने इसका उत्तर तुरंत लिख दिया। बीएम कॉलेज रहिका परीक्षा केंद्र पर वाणिज्य विषय की परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी सूरज कुमार संजय कुमार अभिषेक कुमार पिंकी कुमारी बबीता कुमारी ने बताया कि कॉमर्स में भी आसान प्रश्न पूछे गए थे। एक दो वस्तुनिष्ठ प्रश्न घुमावदार थे। लेकिन कुल मिलाकर प्रश्न बिल्कुल आसान पूछे गए थे। डीएनवाई कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि पहली पाली में 343 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि पांच परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित थे। द्वितीय पाली में 232 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए एवं 9 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित थे। बीएम कॉलेज रहिका के प्रधानाचार्य प्रो डॉ अशोक कुमार ने बताया कि प्रथम पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 364 थी जिसमें आठ परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित थे। द्वितीय पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 652 थी।
आज होगी सीसी 4 पेपर की परीक्षा : पीजी प्रथम सेमेस्टर कला विज्ञान एवं वाणिज्य संकायो के सभी विषयों की सीसी 4 पेपर की परीक्षा 6 मार्च को होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।