मोहल्लसभा को लेकर तैयार किया जायेगा माइक्रोप्लान
मधुबनी नगर निगम ने नागरिक सुविधाओं के विकास के लिए मोहल्ला सभा (जन संवाद) की योजना बनाई है। माइक्रो प्लान 10 अप्रैल तक तैयार करना होगा और जन संवाद 15 अप्रैल से 15 जून तक आयोजित किया जाएगा। इसमें...

मधुबनी, निज संवाददाता। विस्तारित क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता और विकास कार्यो के शीघ्र व समुचित क्रियान्वयन के लिए आयोजित होने वाले मोहल्ला सभा (जन संवाद) के लिए माइक्रो प्लान 10 अप्रैल तक तैयार कर लेना होगा और यह नगर जन संवाद कार्यक्रम सभी चिन्हित क्षेत्रों में 15 अप्रैल से 15 जून तक कर लेना है। इस माइक्रो प्लान मे मुहल्ला सभा स्थल, निगम द्वारा नामित पदाधिकारी और सभा आयोजन की तिथि उल्लेखित होगा। शुक्रवार को नगर निगम में पार्षदों व अन्य गणमान्य लोगों के साथ हुई बैठक में इसकी जानकारी देते हुए नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने यह बात कही। इन्होंने बताया कि शहरीकरण के क्रम में इस क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं जैसे आवास, सड़क, नाला, पार्क, स्ट्रीट लाइट, बहुउद्देशीय सम्राट अशोक भवन, घाट, मोक्षधाम, ड्रेनेज प्रोजेक्ट, जलापूर्ति, शौचालय, सिवरेज व अन्य सुविधाओं के अधिष्ठापन व उन्नयन किया जाना है। इन्होंने इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव वर्षा सिंह के द्वारा जारी गाइड लाइन सभी को उपलब्ध कराते हुए बताया कि जिसकी समस्या, उसकी भागीदारी की नीति के लिए यह कार्ययोजना बनायी गयी है। मौके पर कैलास सहनी, अरुण कुमार, मनीष कुमार सिंह, बद्री प्रसाद राय, मनीष कुमार सिंह, अजय प्रसाद, शमसूल हक, कविता झा, सुनील पूर्वे, धर्मवीर प्रसाद, मनीष झा, बबलू मंडल, नगर प्रबंधक राजमणि कुमार व अन्य थे। नगर आयुक्त ने बताया कि निकाय के एक पदाधिकारी रहेंगे और वार्ड पार्षद भी सम्मिलित हो सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।