विभाग ने मांगी आवास योजना में पहले से चयनित लाभुकों की रिपोर्ट
मधुबनी नगर निगम ने आवास लाभुकों की रिपोर्ट तलब की है और दिसंबर में सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने का आदेश दिया है। 274 चयनित लाभुकों को 40 लाख रुपए की पहली किस्त दी जाएगी। चार सदस्यीय टीम का गठन किया...
मधुबनी। नगर निगम के पहले से चयनित आवास लाभुकों की रिपोर्ट विभाग ने तलब करते हुए आदेश दिया है कि दिसंबर में इनकी प्रक्रियाओं को पूरा करना है। इसके तहत कार्रवाई करते हुए पूर्व के सभी तीस वार्डो के 274 चयनित लाभुकों की सूची सरेंडर किया गया है। इन प्रक्रियाओं के तहत लाभुकों को प्रथम किस्त के रुप में 40 लाख रुपए देन की तैयारी पूरी की गयी है। विभाग ने लाभुक वार रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिया है। किस लाभुकों का कौन कौन किस्त बाकी है, उसे उल्लेखित करते हुए रिपोर्ट जमा करना है। पूर्व में चार डीपीआर के तहत 4139 लाभुकों को योग्य माना गया है। जिसमें से 3688 लाभुकों का जिओ टैग हो चुका है। शेष 451 लाभुकों का जिओ टैग एक सप्ताह में करने का आदेश दिया गया है। इसके लिए चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। जिसमें मो. इम्तियाज, मो. चांद, सावन राज, मो. शाहिद को शामिल किया गया है। नगर विकास व आवास विभाग ने शुक्रवार को वीसी के माध्यम से इस संबंध में निर्देश दिया। दिसंबर में पूर्व की चयनित इन सभी लाभुकों के संबंध में भुगतान को लेकर पूरी प्रक्रियाओं को दिसंबर में पूरा करने का आदेश दिया गया है। नगर प्रबंधक राजमणि कुमार ने बताया कि वीसी के माध्यम से मिले निर्देश के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।
लाभुकों की बकाये किस्त की बनायी जा रही रिपोर्ट
पूर्व के चयनित लाभुकों को बकाये सभी किस्तों की राशि का भुगतान जनवरी में किये जाने की संभावना है। इससे पहले प्रतिवेदन जमा करना है। दिसंबर में हर हाल में प्रक्रियाओं को पूरा करना है, ताकि उसके हिसाब से राशि आवंटित हो सके। इसके आधार पर लाभुकों को उनके किस्तों की राशि का भुगतान कर दिया जायेगा। नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने नोडल पदाधिकारी सह नगर प्रबंधक राजमणि कुमार से इस संबंध में किये गये कार्यो की जानकारी ली और समयबद्ध तरीके से सभी कार्यो को पूरा करने का आदेश दिया।
इन्होंने कार्यपालक सहायक सुमित कुमार को तैयार किये जा रहे प्रतिवेदन को पूर्ण करने का आदेश दिया। विभाग द्वारा तैयार किये गये प्रतिवेदन का डाटा को नगर प्रबंधक ने समीक्षा बैठक में प्रस्तुत किया।
पूर्व में चार डीपीआर में आवास लाभुकों की सूची बनी है। जिसमें से सभी योग्य लाभुकों के सभी किस्तों का भुगतान किया जाना है, उसके लिए तैयारी अंतिम चरण में है। प्रथम किस्त के रुप में 40 लाख रुपए लाभुकों के खाता में दो दिनों में भेज दिया जायेगा।
अनिल कुमार चौधरी, नगर आयुक्त
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।