Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीMadhubani Market Heats Up with Warm Clothing Sales Amid Cold Weather

ठंड शुरू होते ही सज गईं गर्म कपड़ों की दुकानें, मिल रही छूट

मधुबनी में ठंड शुरू होते ही गर्म कपड़ों की दुकानों की भरमार हो गई है। लोग स्वेटर, मफलर और जैकेट खरीद रहे हैं। बाजार में ब्रांडेड और लोकल गर्म कपड़ों की बिक्री हो रही है। खादी और ऊनी कपड़ों की डिमांड...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 25 Nov 2024 12:21 AM
share Share

मधुबनी। ठंड शुरू होते ही शहर में गर्म कपड़ों की दुकानें सज गई है। शहर में सड़क किनारे गर्म कपड़ों की दुकानों , मॉल और रेडिमेड दुकानों में सभी रेंज का गर्म कपड़ा उपलब्ध है। ठंड शुरू होते ही बाजार में लोग स्वेटर, मफलर, जैकेट, बंडी, कंबल आदि की खरीदारी कर रहे हैं। बाजार में ब्रांडेड के साथ लोकल गर्म कपड़ों की भी खूब बिक्री हो रही है। चाइनीज कंबल की दुकान भी सड़क किनारे सज गई है। कानपुर का जूता और मौजा की दुकान भी ठंड को लेकर सड़क किनारे खुल गई है। दुकानदार शाहजहां ने बताया कि इस बार विलंब से ठंड शुरू हुआ है। इसलिए अभी मार्केट थोड़ा मंदा है। लेकिन अब इसमें तेजी आने की संभावना है। शहर में जगह-जगह सड़क किनारे गर्म कपड़ों की बाजार सज चुकी है। इसके अलावे शहर के सभी मॉल में गर्म कपड़ों का बड़ा रेंज हैं। कई मॉल में दो गर्म कपड़े खरीद करने पर एक फ्री तो कुछ जगहों पर एक की खरीद पर एक फ्री का ऑफर भी ग्राहकों के लिए शुरू किया गया है। वहीं शहर के रेडिमेड दुकानों में भी गर्म कपड़ों की खरीद पर बम्पर छूट दी जा रही है। एक रेडिमेड दुकानदार ने बताया कि उनके आज बाजार में कम्पटिशन अधिक है। ऐसे में बगैर छूट का काम नहीं चलेगा। फिलहाल लोग अपने बच्चों के लिए गर्म कपड़ा खरीद रहे हैं। वहीं बंडी और हाफ स्वेटर की भी खूब बिक्री हो रही है।

बाजार में खादी और ऊनी कपड़ों की अधिक है डिमांड

बाजार में खादी और ऊनी के गर्म कपड़ों की अधिक डिमांड है। अभी भी बड़े-बुजुर्ग लोग पहले खादी के कपड़ों को ही ठंड में पंसद करते हैं। वहीं नई पीढ़ी के लोग ऊनी के साथ जैकेट और ब्रांडेड गर्म कपड़ों को अधिक पंसद करते हैं। खादी के कुर्ता, बंडी, मफलर और चादर की डिमांड अधिक लोग कर रहे हैं। वहीं ऊनी कपड़ों में क्वालिटी को जरूर देखते हैं। जैसा सामान वैसा दाम बाजार में गर्म कपड़ों का है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें