Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMadhubani Jewelers Demand Better Security Amid Rising Theft Concerns

शहर के सबसे पुराने सराफा बाजार को सुरक्षा और सुविधा की दरकार

मधुबनी के सराफा बाजार में 100 से अधिक ज्वेलरी दुकानें हैं, जहां स्थानीय और नेपाल से ग्राहक आते हैं। सुरक्षा की कमी की वजह से व्यवसायियों को चिंता है। दुकानदारों का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे और स्थायी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 2 May 2025 05:34 PM
share Share
Follow Us on
शहर के सबसे पुराने सराफा बाजार को सुरक्षा और सुविधा की दरकार

मधुबनी । सराफा बाजार में 100 से अधिक छोटी-बड़ी आभूषण की दुकानें हैं। यहां खरीदारी करने मधुबनी जिले के कोने-कोने से लोग आते हैं। नेपाल एवं सीमावर्ती जिला के लोग भी शादी एवं अन्य मौकों पर जेवरात खरीदने आते हैं। आभूषण का कारोबार सबसे मंहगा कारोबार है। छोटी दुकानों में भी लाखों के आभूषण होते हैं। यहां तक की कारीगर एवं जेवर की साफ सफाई वाले दुकानदारों के पास भी लाखों के आभूषण होते हैं ऐसे में सुरक्षा को लेकर सराफा व्यवसायियों की चिंता जायज है। दुकानदारों का कहना है कि यहां ब्रांडेड आभूषण मिलते हैं। दूर दूर से यहां लोग आते हैं।

लगन मुहूर्त के सीजन में तो यहां काफी भीड़ रहती है। आम दिनों में भी लोगों का आना जाना लगा रहता है। पुराने गहनों को बदलकर नए आभूषण लेने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग आते रहते हैं। दुकानदार अपनी एवं ग्राहकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं। दुकानदारों का कहना है कि ग्राहक को दिखाने के लिए दुकान पर आभूषण रखना ही पड़ता है। इसलिए यहां पुख्ता सुरक्षा का प्रबंध जरूरी है। बड़े शो रूम में सुरक्षा का कुछ उपाय होता भी है लेकिन छोटे कारोबारी पूरी तरह से पुलिस प्रशासन पर ही निर्भर हैं। सराफा कारोबारियों का कहना है कि जब कभी भी प्रशासन से सुरक्षा की मांग की जाती है तो प्रशासन उनको सीसीटीवी कैमरा लगाने की सलाह देता है। ठगी करने वाले चेहरा ढंककर, नकाब पहन कर आता है। सिर्फ कैमरा लगा देने से हल नहीं होगा। सीसीटीवी कैमरा नहीं रहने से असुरक्षा की भावना: सराफा बाजार में पुलिस एवं प्रशासन की ओर से सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया है। दुकानदारों का कहना है कि सराफा मंडी में सीसीटीवी कैमरा की सख्त आवश्यकता है। लगातार मांग करने के बाद भी नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन द्वारा कैमरा नहीं लगाया। सर्राफा मंडी से बाहर सीसीटीवी कैमरा होने की बात कहकर टाल दिया जाता है। जो सही नहीं है। दुकानदार सामान की सुरक्षा के लिए दुकान के अंदर निजी स्तर पर सीसीटीवी कैमरा लगाया है जो प्रयाप्त नहीं है। सराफा मंडी में मुख्य सड़क एवं गलियों में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा जरूरी है। पुख्ता सुरक्षा के लिए स्थायी गार्ड की हो व्यवस्था: व्यवसायियों का कहना है कि पुख्ता सुरक्षा के लिए सराफा बाजार में स्थायी गार्ड की व्यवस्था होनी चाहिए। दिन रात अलग-अलग शिफ्ट में सुरक्षा कर्मियों की नियुक्ति से छोटी मोटी छिनतई एवं चोरी की घटनाओं पर रोक लगेगी। ग्राहक एवं दुकानदार सुरक्षा को लेकर आश्वस्त रहेंगे। असमाजिक तत्वों में भय रहेगा। अपने खर्चा से नाइट गार्ड रखने को हैं मजबूर: सराफा व्यवसायियों का कहना है कि लंबे समय से मंडी में स्थायी सुरक्षा गार्ड की मांग होती रही है लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं हुई। पूर्व में स्थानीय थाना स्तर से दो चौकीदार को स्थाई नाइट गार्ड के रूप में नियुक्त किया गया था लेकिन बाद में हटा लिया गया। थक हार कर दुकानदारों ने निजी खर्च पर दो नाइट गार्ड रखने का निर्णय लिया। निजी खर्च पर गार्ड को रखना भी मुश्किल हो रहा है। कोई दुकानदार अपने जिम्मे का खर्च वहन नहीं करते हैं। चोरी एवं डकैती की घटना से चिंता सराफा व्यवसायियों का कहना है कि पूर्व में हुई चोरी एवं डकैती की घटना से चिंतित रहते हैं। दो वर्ष पूर्व सराफा मंडी स्थित श्रीचंद राधा कृष्ण मंदिर में चोरी की घटना घटी थी। चोरों ने माता सीता एवं लक्ष्मण की अष्टधातु की बहुमूल्य मूर्ति चुरा ले गया। अभी तक मूर्ति का कुछ पता नहीं चला। इससे पूर्व भगवान जाधव के घर में डकैती की घटना घटी थी। डकैतों ने लाखों के आभूषण लेकर चला गया जो आजतक बरामद नहीं हुआ। दुकानदारों का कहना है दुकान से मोबाइल चोरी एवं अन्य छोटी छोटी घटनाएं होती रहती है। अधिक टैक्स के बाद भी शौचालय की व्यवस्था नहीं सराफा व्यवसायियों का कहना है कि वे लोग स्थानीय प्रशासन एवं सरकार को अन्य मोहल्लों के लोगों के अपेक्षा सबसे अधिक टैक्स देते हैं फिर भी मूलभूत सुविधाओं के नाम यहां कुछ नहीं है। सब इंतजाम व्यापारी ही कर रहे हैं। सराफा मंडी में कहीं भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है। जबकि महिला ग्राहक यहां सबसे अधिक आती है। टायलेट नहीं होने से महिलाओं को अधिक परेशानी होती है। शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी नहीं है। व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन को शीघ्र टायलेट की व्यवस्था करनी चाहिए। साफ सफाई भी नियमित रूप से नहीं होती है। सराफा मंडी में प्रवेश करने वाले सभी द्वार पर कचरा जमा रहता है। कभी सफाई होती है कभी नहीं होती है। लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है। बोले जिम्मेदार सराफा बाजार की सुरक्षा में चार सदस्यीय पैंथर पुलिस को गश्ती में लगाया गया है। मंडी के प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। थाना की गश्ती दल भी निगरानी करते हैं। व्यवसायियों से बात कर सर्राफा मंडी में उच्च क्वालिटी का सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। -राजीव कुमार, एसडीपीओ सदर मधुबनी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें