Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMadhubani Jawahar Navodaya Vidyalaya Entrance Exam Conducted Successfully

3 केंद्रों पर 2479 छात्रों ने दी जेएनवी प्रवेश परीक्षा

मधुबनी में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त ढंग से संपन्न हुई। 2813 छात्रों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 2479 ने परीक्षा दी। प्राचार्य ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 18 Jan 2025 10:58 PM
share Share
Follow Us on

मधुबनी, निज संवाददाता। जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इस परीक्षा का आयोजन जिले के तीन परीक्षा केंद्रों-पोल स्टार, इंडियन पब्लिक स्कूल और रीजनल सेकेंडरी स्कूल-में किया गया। परीक्षा से संबंधित जानकारी जेएनवी रांटी विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सतीशचंद्र झा ने दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कुल 2813 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया था, जिनमें से 2479 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा कदाचारमुक्त वातावरण हुई। प्राचार्य श्री झा ने कहा कि प्रवेश परीक्षा के सफल संचालन में स्थानीय प्रशासन, पुलिस बल और विद्यालय प्रशासन का विशेष योगदान रहा। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्राचार्य ने बताया कि नवोदय विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखते हैं और यह प्रवेश परीक्षा छात्रों को भविष्य के लिए बेहतर अवसर प्रदान करती है। यह परीक्षा एक ऐसा मंच है जो प्रतिभाशाली छात्रों को उनकी शैक्षिक योग्यता और कौशल के आधार पर प्रोत्साहित करता है। यहां के 80 सीटों पर छात्रों का चयन होगा। परीक्षाफल आने के बाद चयनित छात्रों को नवोदय विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा, जहां उन्हें एक गुणवत्तापूर्ण और उज्वल भविष्य के निर्माण का अवसर मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें