Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMadhubani District Launches Family Planning Awareness Campaign with Successful Outcomes

शिविर में 653 महिलाओं का किया गया बंध्याकरण

मधुबनी जिले में 10 मार्च से 29 मार्च तक मिशन परिवार विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं ने योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के उपायों और लाभों के बारे में जागरूक किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 22 April 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
शिविर में 653 महिलाओं का किया गया बंध्याकरण

मधुबनी, नगर संवाददाता। जिले में मिशन परिवार विकास कार्यक्रम 10 मार्च से 29 aमार्च तक मनाया गया। जिसके तहत लोगों में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता फैलायी गयी। जिले में कार्यरत एएनएम एवं आशा कार्यकर्त्ता ने घर-घर जाकर योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया। इस दौरान इसके उपायों एवं लाभों से अवगत कराते हुए लोगों के बीच परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थायी साधनों की जानकारी एवं इसके उपयोग के बारे में विस्तार से बताया गया। जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर परिवार नियोजन पखवाड़ा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस दौरान जिले में कुल 653 महिलाओं ने बंध्याकरण कराया। जिला सामुदायिक उत्प्रेरक नवीन दास ने बताया ने की जिले में आयोजित इस परिवार नियोजन पखवाड़ा में चार पुरुषों ने परिवार नियोजन नसबंदी का लाभ उठाया। 1292 महिलाओं नें अंतरा सुई लगवाई। इसके द्वारा वे अगले तीन महिनों तक गभर्धारण नहीं कर सकेंगी। इस सुई का विकास खासकर दूध पिला रही माताओं के लिए किया गया ताकि वे जल्द ही गर्भधारण करने से बचें और अपने बच्चों को दूध भी पिला सकें। 7030 महिलाओं द्वारा छाया गोलियों का लाभ लिया गया। सभी प्रकार परिवार नियोजन के साधनों का मिला लाभ: गर्भनिरोधक छाया गोलियों का उपयोग तीन माह तक सप्ताह में दो बार एवं उसके बाद सप्ताह में केवल एक बार लेना होता है।जिसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुफ्त वितरित की जाती है। एएनएम, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान महिलाओं द्वारा मांग किये जाने पर उन्हें यह उपलब्ध भी कराया जाता है। जिले में आयोजित पखवाड़े में महिलाओं द्वारा आकस्मिक गर्भ निरोधक गोलियाँ ईसी का भी लाभ लेते पाया गया जो सबसे अधिक महत्वपूर्ण रहा। 5031 महिलाओं ने आकस्मिक गर्भ निरोधक गोलियों ईसी का लाभ उठाया। वहीं 3660 महिलाओं द्वारा परिवार नियोजन के लिए माला-एन का लाभ तथा 27,911 कंडोम का वितरण किया गया।नसबंदी कराने पर मिलती है प्रोत्साहन राशि: जिला सामुदायिक उत्प्रेरक नवीन दास ने बताया नसबंदी कराने वाले लाभार्थी को सरकार द्वारा 3000 रुपये एवं उत्प्रेरक को 400 रुपये मिलते हैं। वहीं प्रसव के तुरंत बाद बंध्याकरण कराने पर लाभार्थी महिला को 3000 रुपये तथा उत्प्रेरक को 400 रुपये ,पीपीआईयूसीडी बंध्याकरण पर लाभार्थी को 2000 रुपये, एएनएम को 150 रुपये आशा को 150 रुपये, प्रसव पश्चात कॉपर टी लगवाने पर 300 रुपये, गर्भपात उपरांत कॉपर टी लगवाने पर लाभार्थी को 300 रुपये, एमपी अंतरा प्रति सुई लगाने पर प्रति लाभार्थी 100 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें