Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMadhubani District Hosts RBSK Orientation Workshop for Education Officials

जिला स्तरीय एक दिनी उन्मुखीकरण कार्यशाला आज

मधुबनी में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यशाला प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को कार्यक्रम की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 21 Feb 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
जिला स्तरीय एक दिनी उन्मुखीकरण कार्यशाला आज

मधुबनी, निज संवाददाता। जिला स्वास्थ्य समिति, मधुबनी द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत जिला स्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को किया जायेगा। यह कार्यशाला प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के लिए सदर अस्पताल में पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित होगी। डीईओ जावेद आलम ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को आरबीएसके कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देनी है। इसकी प्रगति से अवगत कराना तथा विद्यालयों में सूक्ष्म योजना तैयार करने में सहयोग देना है। साथ ही, विद्यालयों में स्वास्थ्य जांच के दौरान आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी। प्रधानाध्यापकों की बैठकों में आरबीएसके की प्रगति की समीक्षा भी इस कार्यशाला का एक महत्वपूर्ण बिंदु होगी। कार्यशाला में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, पीएम पोषण योजना जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त, आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुजीत कुमार को प्रशिक्षक के रूप में नामित किया गया है।

इस संदर्भ में जिला देसी चिकित्सा पदाधिकारी तथा राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी-आरबीएसके को भी सूचना भेजी गई है। सिविल सर्जन-सह-सदस्य सचिव, जिला स्वास्थ्य समिति ने सभी संबंधित अधिकारियों से इस कार्यशाला में समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है, ताकि आरबीएसके कार्यक्रम को अधिक प्रभावी रूप से लागू किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें