Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीMadhubani District Ensures Peaceful PACS Elections with Strict Guidelines

पैक्स मतदान व मतगणना में लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई

मधुबनी में पैक्स चुनाव के लिए डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने बैठक आयोजित की। उन्होंने चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त बनाने के निर्देश दिए। किसी भी लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मतदान के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 23 Nov 2024 01:22 AM
share Share

मधुबनी। जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भय मुक्त माहौल में पैक्स चुनाव सुनिश्चित करें। किसी तरह की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी। शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में पैक्स चुनाव की तैयारियों के लिए हुई समीक्षा बैठक में निर्देश देते हुए डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने यह बात कही। सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पैक्स निर्वाचन को लेकर अभीतक की तैयारियों का विस्तृत समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मतदान एवं मतगणना के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर वरीय अधिकारियों को भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए । निर्वाचन कार्य में किसी भी स्तर पर कोताही और लापरवाही पर जबाबदेही तय कर करवाई की जाएगी। अत: पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। विधि व्यवस्था कोषांग को निर्देश दिया गया कि आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाए। सोशल मीडिया पर नजर रखने का निर्देश दिया गया, साथ ही निर्वाचन को लेकर किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध विधि समस्त सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। निर्वाचन कार्य में माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले तत्वों को तत्काल चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता शैलेश कुमार, नगर आयुक्त अनिल चौधरी, अपर समाहर्ता

आपदा संतोष कुमार सहित सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

सुविधाओं की हुई समीक्षा

बैठक में ब्रजगृह की स्थापना, मत पत्र की व्यवस्था, मतदान कर्मियों को बूथ पर ले जाने की व्यवस्था, पीसीसीपी की प्रतिनियुक्ति, सभी मतदान केंद्रों पर जनरेटर एवं विद्युत की व्यवस्था, पेयजल के साथ आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। फोर्स की टैगिंग, उनकी प्रतिनियुक्ति,कंट्रोल रूम इत्यादि से संबंधित निर्देश दिए गए।

26 के चुनाव पर फोकस

पहले चरण का मतदान 26 नवंबर को, दूसरा चरण 27 नवंबर, तीसरा चरण 29 नवंबर, चौथा चरण पहली दिसंबर और पांचवा चरण का चुनाव तीन दिसंबर को होगा। प्रथम चरण के तहत 26 नवम्बर मंगलवार को जिले के चार प्रखंडों रहिका, पंडौल, राजनगर एवं बाबूबरही के 25 पैक्सों के लिए 64 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। सेक्टर एवं पीसीसीपी की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही किसी भी परिस्थिति से निपटने को लेकर प्रखंड स्तर और क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें