Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMadhubani District Cricket League Narayanpatti CC Triumphs Over Jhanjharpur CC by 8 Wickets

नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब ने झंझारपुर को 8 विकेट से हटाया

मधुबनी जिला क्रिकेट लीग मैच में झंझारपुर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 97 रन बनाए। नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब ने 15.3 ओवर में 99 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया। कैलाश यादव ने नाबाद 52 रन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 9 Dec 2024 05:43 PM
share Share
Follow Us on

कलुआही। मधुबनी जिला क्रिकेट लीग मैच में सोमवार को कलुआही प्रखंड के हाई स्कूल बेलाही में झंझारपुर क्रिकेट क्लब झंझारपुर और नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब नारायनपट्टी के बीच खेला गया। मैच में झंझारपुर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए झंझारपुर क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 30 ओवर के मैच में 22.5 ओवर खेलकर अपने सभी 10 विकेट खोकर 97 रन बनाया। बल्लेबाजी में झंझारपुर क्रिकेट क्लब की ओर से अंकित कुमार ने 1 रन, युवराज झा ने 1 रन, आदित्य सिंह ने 2 रन, अंकित झा ने 10 रन, नीतीश कुमार ने 25 रन, लक्ष्मण ने 4 रन, इंद्रदेव ने 8 रन, असरार ने 1 रन, नीतीश झा ने 19 रन और नीरज झा ने नाबाद 2 रन बनाया। वहीं गेंदबाजी में नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब की ओर से दीपक कुमार ने 10 रन देकर 4 विकेट, अमरेन्द्र ने 30 रन देकर 3 विकेट और राजीव, रंजन तथा श्याम ने एक एक विकेट लिये।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी और 97 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब, नारायनपट्टी ने 15.3 ओवर खेल कर अपने 2 विकेट खोकर 99 रन बना मैच को 8 विकेट से जीत लिया। नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी मे कैलाश यादव ने नाबाद 52 रन और अतुल प्रकाश ने 15 रन और राजीव ने नाबाद 5 रन बनाये। गेंदबाजी में झंझारपुर क्रिकेट क्लब की ओर से अंकित झा और नीरज झा ने एक एक विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच दीपक कुमार को फुलपरास के वरिष्ठ खिलाड़ी बेचन चौपाल के हाथों प्रदान किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें