Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMadhubani District Administration Denies Fake School Closure Order

ठंड में छुट्टी को ले वायरल पत्र फर्जी

मधुबनी में शुक्रवार को स्कूलों के संचालन को लेकर भ्रम की स्थिति बनी रही। जिला प्रशासन ने एक फर्जी आदेश पत्र की पुष्टि की है, जिसमें विद्यालयों को 18 जनवरी तक बंद करने की बात कही गई थी। प्रशासन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 18 Jan 2025 12:43 AM
share Share
Follow Us on

मधुबनी । शुक्रवार को पूरे दिन स्कूल संचालन को लेकर भ्रम की हालत रही। वहीं मधुबनी जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक आदेश पत्र को फर्जी बताया है। निर्देश में बताया गया है कि यह फर्जी आदेश पत्र डीएम मधुबनी के पूर्व में जारी आदेश को एडिट कर बनाया गया है, जिसमें जिले के विद्यालयों को 18 जनवरी तक बंद करने की बात कही गई है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में सभी विद्यालय पूर्ववत् नियमित रूप से संचालित हो रहे हैं और ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। डीईओ जावेद आलम ने बताया कि स्कूलों में अभी कोई छुटी नहीं हुई है। सभी स्कूलों में सभी कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है।

इधर शिक्षक संगठनों ने ठंड को देखते हुए प्रारंभिक कक्षा संचालन को बंद करने का आग्रह किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें