भुगतान के लिए भटक रहे संवेदक
मधुबनी जिले के डीईओ कार्यालय में बने प्री-फैब स्ट्रक्चर का निर्माण अप्रैल में हो गया, लेकिन अब तक भुगतान नहीं हुआ है। संबंधित संवेदकों ने कई बार अभियंताओं को पत्र लिखा है, लेकिन स्थिति में कोई बदलाव...
मधुबनी, निज संवाददाता। जिले के सभी स्कूलों की बात तो दूर यहां तक डीईओ कार्यालय के पहले तल्ले पर बने प्री-फैब स्ट्रक्चर का निर्माण अप्रैल माह में हो गया लेकिन अबतक भुगतान कार्य पूर्ण नहीँ हो सका है। जबकि इसमें अभिलेख आदि भी रखा हुआ है। निर्माण करने वाले सम्बंधित संवेदक आदि लोगों ने कहा कि इस सम्बन्ध में सम्बंधित अभियंताओं को कई बार पत्र दिया गया है लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुयी है। वर्तमान में इस कमरें में शिक्षा विभाग से सम्बंधित अभिलेख रखे जा रहें हैं। स्ट्रक्चर निर्माण के भुगतान के लिए पहले अभियंता फ़ाइल को आगे बढ़ाते हैं जिसके बाद डीईओ फ़ाइल को एप्रूवल लेकर लेखा योजना कार्यालय से भुगतान होता है। डीईओ जावेद आलम ने बताया कि भुगतान को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।