Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMadhubani Celebrates Basant Panchami Festival with Poetry Dance and Art Workshops

वसंत पंचमी महोत्सव में होगी प्रतियोगिता

मधुबनी में 24 फरवरी को वसंत पंचमी महोत्सव आयोजित होगा जिसमें कवि सम्मेलन, लोक नृत्य, लोक गायन और शास्त्रीय गायन का आयोजन होगा। इसके अलावा, टेराकोटा वर्कशॉप और फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी होगी, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 22 Feb 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on
वसंत पंचमी महोत्सव में होगी प्रतियोगिता

मधुबनी, नगर संवाददाता। नगर भवन मधुबनी में 24 फरवरी को वसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन होगा। इसके अंतर्गत कवि सम्मेलन, लोक नृत्य (चौमासा), लोक गायन - जोगीरा एवं होली गीत, शास्त्रीय गायन एवं वादन की महफिल सजेगी। वहीं वुडेन प्रोडक्ट, सिक्की, यूटिलिटी प्रोडक्ट, सुजनी आदि का प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके अलावा टेराकोटा वर्कशॉप तथा फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। ज़िला कला एवं संस्कृति नीतीश कुमार ने बताया कि फोटोग्राफी प्रतियोगिता का विषय मधुबनी जिला की विरासतें होगी। इससे संबंधित तीन सर्वश्रेष्ठ फोटो 23 फरवरी तक ईमेल आईडी िंूङ्मेंिँ४ुंल्ल्र@ॅें्र.ूङ्मे पर जमा करना होगा। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को पांच हजार, द्वितीय स्थान वाले को तीन हजार, तृतीय स्थान वाले को दो हजार तथा चतुर्थ से अष्टम स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को पांच- पांच सौ की राशि प्रदान की जाएगी। अंतिम प्रदर्शनी नगर भवन मधुबनी में 24 फरवरी 2025 को 12 बजे मध्याह्न से की जाएगी। इसके अलावा दो दिवसीय टेरीकोटा वर्कशॉप का आयोजन दिनांक 22 और 23 फरवरी को मिथिला चित्रकला संस्थान सौराठ में प्रशिक्षक रामकुमार पंडित के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा। इसके पंजीकरण के लिए प्रतिभागियों को अपना नाम, माता का नाम, उम्र ,पता, मोबाइल नंबर ईमेल नंबर के साथ दिये गये ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर - 9931784826 पर संपर्क करना होगा। वर्कशॉप में बनाए गए कलाकृतियों का 24 फरवरी को नगर भवन टाउन हॉल में अंतिम रूप से प्रदर्शन किया जाएगा। पंजीकरण एवं वर्कशॉप निशुल्क है और साथ ही ऑन स्पॉट पंजीकरण दिनांक 22 फरवरी को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक आयोजन स्थल पर किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें