बिहार में सबसे अधिक मास्क बना रही हैं मधुबनी की दीदियां
कोरोना से लड़ाई कई स्तरों पर की जा रही है। जानलेवा कोरोना वायरस संक्रमण के बीच वॉरियर के रूप में मधुबनी जीविका से जुड़ी दीदी काम कर रही हैं। शारीरिक व सामाजिक दूरी से संबंधित तमाम निर्देशों का पालन...
कोरोना से लड़ाई कई स्तरों पर की जा रही है। जानलेवा कोरोना वायरस संक्रमण के बीच वॉरियर के रूप में मधुबनी जीविका से जुड़ी दीदी काम कर रही हैं। शारीरिक व सामाजिक दूरी से संबंधित तमाम निर्देशों का पालन करते हुए यहां की दीदी न सिर्फ पूरे सूबे में सबसे अधिक कपड़े का मास्क बनाकर समुदाय की जिंदगी बचाने में मिसाल बनी हुई हैं। बल्कि जागरुकता फैलाने में भी किसी से पीछे नहीं है। ग्रामीण विकास विभाग की वेबसाईट को खंगालने से साफ पता चलता है कि 15 अप्रैल तक मधुबनी जीविका ने रिकार्ड तोड़ सर्वाधिक 90636 मास्क तैयार किए हैं। प्रदेश में पटना जिला दूसरे तथा शेखपुरा जिला तीसरे स्थान पर है। आंकड़े के मुताबिक अभी तक पूरे बिहार में दीदियों द्वारा कुल नौ लाख 37 हजार 56 मास्क तैयार कर बांटा गया है। वहीं जब इस मुत्तालिक मधुबनी जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक डॉ ऋचा गार्गी ने बताया कि विपदा के समय हमारी दीदी वाकई सलाम करने योग्य काम कर रही हैं। अभी जिलाधिकारी के निर्देशन में पूरा जीविका परिवार समुदाय की जिंदगी बचाने में जुट हुई है। जिला प्रशासन के सहयोग के बाद ही परियोजना को मास्क तैयार करने योग्य सामग्री की उपलब्धता सम्भव हो पाई। प्रखंड स्तर पर मास्क बनाने का काम शुरू हुआ और निर्देशानुसार इसमें से अधिकांश मास्क हमलोगों द्वारा बीडीओ को हस्तगत करा दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।