खजौली में तीन एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव का भेजा प्रस्ताव
झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल ने खजौली प्रखंड के सुक्की में प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने क्षेत्र की जनसमस्याओं पर चर्चा की और कई प्रस्ताव संबंधित विभागों को भेजे। इनमें पुलिस व्यवस्था, रेलवे स्टेशन...

खजौली,निप्र। झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल ने बुधवार को खजौली प्रखंड के सुक्की स्थित जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू सिंह के आवास पर प्रेस कांफ्रेंस की। इसमें जनसरोकार से जुड़े कई मुद्दों पर बात की। कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनसमस्या के जुड़े कई मामले आये है। जिसे कार्रवाई करते हुए संबंधित विभाग को पूरा करने के लिए प्रस्ताव भेजा है। कहा कि सुक्की साईफन पर रात में आवागमन करने में लोगों को परेशानी होती हैं। वहां पुलिस की व्यवस्था के लिए गृह विभाग को प्रस्ताव भेजा जायेगा। वहीं खजौली रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली गंगासागर एक्स्पे्रस, स्वतंत्रता सेनानी एक्स एवं पटना-इंटरसीटी एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव का प्रस्ताव भेजा गया है। वहीं खजौली बाजार से संतु महतो चैक, खजौली से बेल्हबार चैक, संतु महतो चैक से कन्हौली होते हुए मेनापट्टी जाने वाली सड़क तथा लक्ष्मीपुर से ठाहर होते हुए कन्हौली तक सड़क का दोहरीकरण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि सीएचसी खजौली का अधूरा भवन को शीघ्र पूरा करवाने के लिए विभाग को लिखा जायेगा। पूरा नहीं करने के स्थिति में अपने ऐच्छिक कोष से अधूरा भवन निर्माण को पूरा किया जायेगा। सांसद ऐच्छिक कोष से सुक्की साईफन चैक पर दस लाख से अधिक की लागत से सोलर लाईट लगाया जा रहा है। मौके पर रामबाबू सिंह, शत्रुध्न राउत, डॉ पवन सिंह, संजीव कुमार सिंह, उत्तीम लाल सिंह, रामदेव सिंह, विजय सिंह, जयप्रकाश सिंह, भोला सिंह, कमलेश सिंह, महेश सिंह, रंजीत झा, साधुशरण सिंह, मनोज शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।